पी बेनेट 7389105898
तख़तपुर:- मुंगेली- बिलासपुर पहुँच मार्ग में मनियारी पुल की मरम्मत हो रही है जिनके कारण से दोनों तरफ से अवरुद्ध कर दिया गया है, भारी वाहनों के लिए बरेला बाईपास से गुजरना है पर बस,ट्रक सीधा कुरान कापा से मंडी चौक घुस रही है मंडी चौक में बैठे सब्जी वालो को काफी खतरा बना हुआ है ,साथ ही गाड़ियों की लंबी कतार होने के कारण ब्लॉक रोड प्रभावित हो रही हैं गाड़ियों की भीड़ होने के कारण एक सब्जी ब्यापारी मुश्किल से बचा नही माल सहित जान भी गवाना पड़ जाता