मुख्यमंत्री भुपेश बघेल श्री अखण्ड नवधा रामायण के समापन समारोह में हुए शामिल

पी बेनेट 7389105897

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल श्री अखण्ड नवधा रामायण के समापन समारोह में हुए शामिल 

बाबा अनुरागी जी की समाधि पर पुष्पाजंली और हवन कुण्ड में आहुति अर्पित कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा 

मुंगेली/  प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के विकास खण्ड पथरिया के ग्राम मोतिमपुर स्थित अनुरागी धाम में बाबा अनुरागी जी की याद में अखण्ड नवधा रामायण समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल अनुरागी धाम में आयोजित  अखण्ड नवधा रामायण के समापन समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री  बघेल ने बाबा अनुरागी जी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित की और नवधा रामायण में शामिल कथा वाचको का साल प्रदान कर उन्हे सम्मानित किया। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री  बघेल ने बाबा अनुरागी जी की समाधि पर पुष्पाजंली और हवन कुण्ड में आहुति अर्पित कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। तदुपरांत मुख्यमंत्री  बघेल ने वहाॅ आम लोगों और साधु संतो के लिए आयोजित भण्डारा कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्होने आम लोगों एवं साधु संतो को भोजन परोसा तथा आम लोगों और साधु संतो से आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री बघेल ने समाज और साधु संतो के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया।

इस अवसर पर आदिम जाति विकास तथा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम सांय सिंह, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष  अटल श्रीवास्तव, बिलासपुर नगर निगम के महापौर  रामशरण यादव, मुंगेली जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, कलेक्टर  अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक  डी. आर आंचला, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी  रोहित व्यास, छत्तीसगढ़ श्रमकल्याण मण्डल के सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमति अम्बालिका साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति जागेश्वरी वर्मा एवं  वशी उल्ला खाॅ, प्रतिष्ठित नागरिक श्रीमति सीमा कौशिक,  सागर सिंह बैस, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष  सोनू चंद्राकर, श्री राजेन्द्र शुक्ला,  दुर्गा बघेल, राजा ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर  तीर्थ राज अग्रवाल, पथरिया अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमति प्रिया गोयल सहित  विभिन्न मीडिया के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अनुरागी बाबा के अनुयायी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …