राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सूरज करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

  पी बेनेट 7389105897

राष्ट्रीय युवा महोत्सव में सूरज करेंगे राज्य का प्रतिनिधित्व

मुंगेली-/राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन भारत सरकार द्वारा केंद्र शासित प्रदेश पांडुचेरी में 12 जनवरी से किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुंगेली के सूरज शर्मा का चयन हुआ है, वे इस कार्यक्रम में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताते चलें कि इससे पूर्व भी सूरज ने हाल ही में आयोजित युवा महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री श्री अनुराग ठाकुर जी उपस्थित रहेंगे। बढ़ते हुए कोविड-19 के कारण यह आयोजन इस बार ऑनलाइन वर्चुअल प्लेटफॉर्म में किया जा रहा है। उनकी इस उपलब्धि पर मुंगेली के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं प्रदान की।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …