4 टन कबाड़ सहित कबाड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

अवैध कबाड़ पर पुलिस की कार्यवाही ,करीबन 4 टन कबाड जप

बिलासपुर :- थाना हिर्री से मिली जानकारी के अनुसार   पुलिस अधीक्षक  पारूल माथुर के द्वारा थाना क्षेत्रो मे कबाड़ीयो के विरूध चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश पर श्रीमान अति.पु.अ.(ग्रामीण)  रोहित कुमार झा, अति.पु.अ.सुश्री गरिमा द्विवेदी के मागर्दशन पर दिनांक 10.01.2022 को पेंड्रीडीह चौक के पास कबाडी दुकान में अवैध कबाड़ रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के पेडीडीह चौक के कबाडी दुकान में संचालक मोहम्मद अड्डू पिता नूर मोहम्मद उम्र 37 साल निवासी चाटीडीह के कब्जे से करीबन 4 टन अवैध कबाड बरामद किया गया

जिसे कबाड समान रखने के संबंध में कागजात पेश करने नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर पाया जिस पर मोहम्मद अड्डू के कब्जे से कबाड सामान टिना लोहा राड लोहे का प्लेट ड्रम सायकल रिंग आदि पुराना सामान कुल वजनी 3520 किलो ग्राम को जप्त किया गया आरोपी का कृत्य धारा 41(1-4) जा. फो./379 भादवि का होना पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है l

नाम आरोपी :- 01. मोहम्मद अड्डू पिता नूर मोहम्मद उम्र 35 साल निवासी चाटीडीह पठान मोहल्ला थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ0ग0

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …