स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हिंदू युवा मंच के द्वारा मनाया गया

पी बेनेट 7389105897

स्वामी विवेकानंद जी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में हिंदू युवा मंच के द्वारा मनाया गया

तख़तपुर:-तखतपुर में हिंदू युवा मंच के नेतृत्व में स्वामी विवेकानंद के जन्म जयंती के अवसर पर शहर के विभिन्न शासकीय कार्यालय में जाकर स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र भेंट कर उनकी किए गए कार्यों को याद किया। हर साल 12 जनवरी को स्‍वामी विवेकानंद की जयंती मनाई जाती है. यह दिन देश के उन युवाओं को समर्पित किया जाता है, जो भारत के लिए एक स्वस्थ और बेहतर भविष्य को आकार देने की क्षमता रखते हैं.  स्वामी विवेकानंद का युवाओं से गहरा नाता था, इसलिए उनके जन्‍म दिवस को युवाओं के लिए समर्पित किया गया है. इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस भी कहा जाता है. स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के उपलक्ष पर तखतपुर हिंदू युवा मंच के द्वारा बरेला ,

तखतपुर के सभी स्कूल कॉलेजों में व तहसील पंचायत भवन में स्वामी विवेकानंद जी का छायाचित्र लगाया गया।हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता स्वामी विवेकानंद जी के राह पर चलकर अखंड भारत की ओर आगे बढ़ने के लिए संकल्प लिए कार्यक्रम में कोमल सिंह ठाकुर ने कहा विवेकानंद को धर्म, दर्शन, इतिहास, कला, सामाजिक विज्ञान, साहित्य का ज्ञान था. शिक्षा में निपुण होने के साथ-साथ वे भारतीय शास्त्रीय संगीत का भी ज्ञान रखते थे. उनके जन्मदिन के दिन राष्ट्रीय युवा दिवस मनाने का मुख्य लक्ष्य भारत के युवाओं के बीच स्वामी विवेकानंद के आदर्शों और विचारों के महत्व का प्रसार करना है. स्वामी विवेकानंद एक महान समाज सुधारक, दार्शनिक और विचारक थे. वह देश भर के सभी युवाओं के लिए प्रेरणा थे. उनकी शिक्षा एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाता है.

अजय यादव भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ने कहा कि मेरा विश्वास युवा पीढ़ी आधुनिक पीढ़ी में है युवा सिंह की भांति सभी समस्याओं से लड़ते हैं साथ ही युवाओ को संदेश दिया कि यह विश्वास रखो कि तुम ही सब कुछ हो और हर महान कार्य के लिए आप धरती पर अवतरण हुए हो चाहे वज्र भी गिरे तो भी निडर होकर हर कार्य में आप सक्षम हैव्यापारी संघ अध्यक्ष हिंदू युवा मंच के संरक्षक अनिल सिंह ठाकुर ने कहा की स्वामी विवेकानंद एक ऐसे राष्ट्रवादी थे जिन्होंने भारत के हिंदुत्व को विश्व पटल पर ले जाकर हिंदुत्व की अलख जगाई स्वामी विवेकानंद जी हमारे मार्गदर्शक पूजनीय है जिनके राह पर चल कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैंकार्यक्रम में हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता सभी जगह जाकर शिक्षकों से मिलकर स्वामी विवेकानंद के राहों में चले ऐसे विद्यार्थियों को शिक्षा दिये ।तिलक देवांगन भाजयुमो जिला महामंत्री ने कहा वे मानव जाति के महान प्रेमी थे और उनके जीवन के अनुभव हमेशा लोगों को प्रेरित करते थे, वे एक महान व्यक्ति थे जिसने मानव जाति और राष्ट्र के उत्थान के लिए बड़े पैमाने पर काम किया।

इस अवसर पर अनिल सिंह ठाकुर ,कोमल सिंह ,अजय यादव ,तिलक देवांगन , किशन पाण्डेय, विवेक पाण्डेय, नैन लाल साहू, कृष्ण कुमार साहू ,जुगल किशोर पांडे , अभिषेक जयसवाल ,संजय निर्मलकर, सरजू यादव केशव शर्मा, काशी देवांगन ,विशाल विश्वकर्मा ,भारत तोलानी, सत्यम ताम्रकार , सत्येंद्र जयसवाल, नोहर ठाकुर प्रमोद धुरी, भुनेश्वर पटेल, डॉक्टर नवीन पाली, अरविंद शर्मा ,नरेंद्र पांडे, कृष्णा यादव, उमर कुरेशी, राजेंद्र साहू, जीतू ठाकुर ,आदित्य ठाकुर  व सभी हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ता उपस्थित होकर स्वामी विवेकानंद जी का जयंती मनाया गया।।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …