मुंगेली पुलिस ने मनाया सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली सड़क सुरक्षा सप्ताह यातायात पुलिस मुंगेली छत्तीसगढ।
सड़क सुरक्षा सप्ताह की जानकारी देते हुए यातायात पुलिस मुंगेली ने बताया कि वाहन सावधानी से चलाइए, वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल ना करें, वाहन चलाते समय ईयर फोन का इस्तेमाल ना करें ,बीच सड़क पर वाहन न रोकें, तेज गति से वाहन ना चलाएं, सड़कों पर झूण्ड बना कर ना चलें, बच्चों को सड़क पर न खेलने दे, सुनी सड़क पर भी रात में तेज वाहान ना चलाएं। सर्वजनिक हित का ध्यान रखें तीन सवारी वाहन ना चलाएं तीन सवारी वाहन न चलाएं। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने दें।याद रखें घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा हैं। मुंगेली पुलिस आपके लिए आपकी सुरक्षा के लिए आव्हान करती है

सड़क दुर्घटना में हुई मौतों के मुख्य कारण:-
,ओवर स्पीडिंग
,बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना
,बिना सीट बेल्ट लगा है वाहन चलाना
,शराब या मादक द्रव्य का सेवन कर नशे में वाहन चलाना
,रेड सिग्नल का उल्लंघन करना
,वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करना
अतः छत्तीसगढ़ पुलिस आम जनता से अपील करती है कि गति सीमा के अंदर वाहन चलाएं। यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करें,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …