मुंगेली जिला ने शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 3 कास्य पदक प्राप्त किया

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली / नई दिल्ली में 3 जनवरी से 9 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मुंगेली जिला के 3 छात्र-छात्राओं ने जीत-कुनेडो प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है ।भीमराव अंबेडकर हा.से.स्कूल मुंगेली के श्री कुणाल विवेक विवेकानंद विद्यापीठ हाई स्कूल के कु.सुषमा ज्ञान सागर विद्या मंदिर फंदवानी के कुमारी रवीना साहू ने यह कांस्य पदक मुंगेली जिला के लिए प्राप्त कर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है ।तीनों प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया और उन्हें बधाई दी । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जी.पी.भारद्वाज जिला खेल अधिकारी खलील खान ,प्राचार्य हजारी साहू, पारथ कुलमित्र, खेल खंड प्रभारी चंद्रकांत देवांगन एवं जीत कुनेडो प्रतियोगिता के कोच मैनेजर गिरधर सोनवानी विशेष रूप से उपस्थित थे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …