पी बेनेट 7389105897
जप्ती- 20 लीटर महुआ शराब, मोटरसाइकल एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी 10 AX 9408
शराब परिवहन करते मोटरसाइकिल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
तख़तपुर– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, एसडीओपी महोदय कोटा के मार्गदर्शन पर लगातार क्षेत्र में शराब एवं नशा के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है इसी तारतम्य में सूचना प्राप्त होने पर ग्राम बेलपान मोड़ के पास दो युवक जो अपने पास अवैध रूप से महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहे थे जिसे थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज द्वारा टीम गठित कर ग्राम बेलपान मोड में घेराबंदी कर रेड कार्रवाई की गई तथा आरोपीगण राय बहादुर सुल्तान तथा अश्वनी सुल्तान के संयुक्त कब्जे से 20 लीटर महुआ शराब तथा घटना में प्रयुक्त वाहन सीडी डीलक्स क्रमांक सीजी 10 AX 9408 को जप्त कर आरोपीगण को धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही करते हुए रिमांड पर भेजा गया है।
नाम आरोपी – 1. रायबहादुर सुल्तान पिता पुरुषोत्तम सुल्तान उम्र 19 साल निवासी ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर
2. अश्वनी सुल्तान पिता राधेलाल सुल्तान उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम सोनबंधा तखतपुर।नाम आरोपी –
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज, उप निरीक्षक सुमेन्द्र खरे, ओंकार राजपूत मनमोहन कोसले, सनतमीरी का विशेष भूमिका रहा।
ISB24NEWS Online News Portal

