मुंगेली ब्यूरो पी बेनेट 7389105897
ग्राम पंचायत ठकुरिकापा में वेक्सीनेशन शिविर का आयोजन
मुंगेली- कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नही ले रहा है ,विगत वर्ष से अभी तक कोरोना का कहर लोगो पर गिर रहा है, जिनसे बचने का उपाय शासन द्वारा लगातार जागरूक करने के साथ मास्क उपयोग, सोशल डिस्टनसिंग,का दैनिक जीवन मे लाने के साथ वेक्सीनेशन लगाने हेतु अथक प्रयास किया जा रहा है
पंचायत स्तर से लोगो को किया जा रहा है जागरूक
ग्राम पंचायत ठकुरिकापा में सरपंच लिकेश्वर सोनकर ने बताया कि आज ग्राम पंचायत में शिविर लगाया गया है जसमे तराई गांव के साथ आसपास के ग्रामीणों ने वेक्सीनेशन करा रहे है पंचायत के द्वारा लगातार लोगो को जागरूक किया जा रहा है जिससे आज वेक्सीनेशन कराने में लोगो बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।