पी बेनेट 7389105897
जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारी पूर्ण
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला स्तरीय समारोह के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को दिया अंतिम रूप
मुंगेली // जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को गरिमामय वातावरण में मनाने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक डी. आर आंचला ने आज संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय मुंगेली के डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थल का निरीक्षण कर कार्यक्रम को अंतिम रूप प्रदान किया।
कलेक्टर अजीत बसंत26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह स्थल पर की गई तैयारी अर्थात् पंडाल, बैरिकेट्स, पेयजल, यातायात, बैठक व्यवस्था, चिकित्सकीय टीम आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तत्पश्चात् कलेक्टर श्री वसंत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर उन्होने सेनेटाइजर का व्यवस्था करने के साथ सोशल एवं फिजिकल दूरी का ध्यान रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्री दशरथ सिंह राजपूत, संयुक्त कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल, मुंगेली अनुविभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अमित कुमार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे। गौरतलब है कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह सबेरे 09 बजे जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रारंभ होगा। जहां प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री गुरू रूद्र कुमार मुख्य अतिथि की आसंदी से राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री गुरू रूद्र कुमार मुख्यमंत्री द्वारा जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन तथा प्रशस्ति पत्र का वितरण करेंगे।उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कटौती की गई है। कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल नही होंगे और न ही सास्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा