थाना तोरवा पुलिस के द्वारा धुमा चौक राजश्री गुटखे के लूट का खुलासा 48 घंटे के भीतर लूट के सभी आरोपी पुलिस के शिकंजे में लूट की शतप्रतिशत सामान बारामद

    पी बेनेट 7389105897
थाना तोरवा पुलिस के द्वारा धुमा चौक राजश्री गुटखे के लूट का खुलासा 48 घंटे के भीतर लूट के सभी आरोपी पुलिस के शिकंजे में लूट की शतप्रतिशत सामान बारामद
 लूट के बाद आरोपियों की विशाखापट्टम भागने की थी तैयारी प्रकरण के सभी छः आरोपी पुलिस हिरासत में
 बिलासपुर -पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना तोरवा क्षेत्र धुमा चौक महमंद में दिनांक 24.01.2022 की सुबह लगभग 05.00 बजे सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र से आने वाली चार पहिया वाहन टाटा 407 के ड्रायवर का कार अडा कर अपहरण व लूट की घटना हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाना में लगभग 11.15 बजे दर्ज की गई थी रिपोर्ट के तुरंत बाद घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति पारूल माथुर , अतिरक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप , नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति स्नेहिल साहू से दिशा निर्देश प्राप्त कर थाना तोरवा का स्टाफ , साईबर सेल की टीम व सरहदी थाना क्षेत्र सिरगिट्टी 1:30 PM के स्टाफ के साथ घटना स्थल रवाना हुये प्रार्थी वाहन चालक के बताये अनुसार घटना स्थल का मुआयाना किया गया । जहा पर लुटी हुई वाहन टाटा 407 खडी अवस्था में मिली जिसमें कुछ मात्रा में राजश्री गुटखा रखा हुआ था जिसे बरामद कर थाना लाया गया । आस पास के सीसीटीव्ही फुटेज चेक किये गये । घटना स्थल से लगे हाईवे पर स्थित होटल ढाबा पर लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई , इसी दौरान थाना तोरवा स्टाफ आरक्षक कमांक 33 गोविंद शर्मा व 1023 संजीव जांगडे को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ युवक भारी मात्रा में राजश्री गुटखा बेचने की फिराक में है जिसकी तस्दीकी की गई । तस्दीकी पर पाया गया कि मोहम्मद वसीम , बिलाल अंसारी , सोनू मन्सूरी , राघव सोनी , राकेश नायडु इस घटना में शामिल है तथा लूटे हुये राजश्री गुटखा को लिंगियाडीह निवासी पवन मौर्य को बेचने के लिये दे दिये है । संदेह व संदेहियों के मोबाईल नंबर के कॉल डिटेल के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई । जिन्होंने घटना करना स्वीकार किया । घटना में लुटी गई वाहन टाटा 407 प्रयुक्त कार केयूवी -100 आरोपियों के 06 नग मोबाईल फोन , स्वराज माजदा व राजश्री गुटखा 140 पैकेट बड़ा एवं 35 बोरी तम्बाखू बरामद सामान की जुमला कीमती लगभग 25 लाख बरामद की गई कार्यवाही जारी है । 
नाम आरोपी – मोहम्मद वसीम पिता मोहम्मद बसीर उम्र 32 साल साकिन चुचुहियापारा मस्जिद के पास थाना सिरगिट्टी बिलासपुर छ.ग. 02. मोहम्मद बिलाल अंसारी पिता मोहम्मद युसुफ अंसारी उम्र 26 साल साकिन बाम्बे आवास लिंगियाडीह 17 / सी थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. 03. शेख साहिल उर्फ सोनू मन्सूरी पिता शेख समीर उम्र 30 साल साकिन लिगियाडीह अटल आवास जे / 04 थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. 04. पवन मौर्य पिता रमेश मौर्य उम्र 32 साल साकिन लिगियाडीह अटल आवास क्वाटर नंबर 182 थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. 05. राकेश नायडु पिता कृष्णा राव नायडु उम्र 31 साल साकिन टिकरापारा ममता टेंट हाउस के पास थाना कोतवाली बिलासपुर छ.ग. 06. राघव सोनी पिता श्रीराम स्वरूप सोनी उम्र 35 साल साकिन अटल आवास सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग पर धारा 341,365, 395,412 के तहत कार्यवाही
. प्रकरण में लूट के सामान की बरामदगी 
 -( 1 ) सफेद रंग की महिन्द्रा केयूवी -100 कार ( 2 ) आरोपियों के 06 नग मोबाईल फोन सफेद रंग की स्वराज माजदा ( 4 ) स्लेटी रंग की टाटा 407 ( 5 ) राजश्री गुटखा 140 पैकेट बडा एवं 35 बोरी तम्बाखू बरामद सामान की जुमला कीमती लगभग 25 लाख
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार , निरीक्षक प्रदीप आर्या व उनकी टीम , मस्तुरी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रकाश कांत , उप निरीक्षक रमेश पटेल , हृदय शकर पटेल , मनोज नायक , सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह , सउिन भरत लाल राठौर , प्रधान आरक्षक शोभित कुमार कॅवट व आरक्षक गोविंद शर्मा , संजीव जांगडे , अनुप किण्डो , साहेब अली , अशोक चंद्राकर , रौनक पाण्डेय , अश्वनी पटेल , मनोज बरेठ , दीपक यादव , सतीश भारद्वाज ( साईबर सेल ) की विशेष भूमिका
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …