ग्राम पंचायत फुलवारी में वर्तमान पदस्थ सरपंच माखन साहू के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में अनियमित्ता पाये जाने के संबंध में कलेक्टर से किया गया शिकायत

    पी बेनेट 7389105897
ग्राम पंचायत फुलवारी में वर्तमान पदस्थ सरपंच माखन साहू के द्वारा ग्राम पंचायत के कार्य में अनियमित्ता पाये जाने के संबंध में  कलेक्टर से किया गया शिकायत
 मुंगेली– ग्राम पंचायत के पंच गण व ग्राम वासियों ने सरपंच के खिलाफ में कलेक्टर से शिकायत कर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है  शिकायत  पत्र में बताया गया नवनिर्मित पानी टंकी के पास 8 साल पूर्व बने सार्वजनिक शौचालय को डेंटीग पेंटिंग कर लाखों रुपये का अनियमित्ता किया गया है । ग्राम व पंचायत की बगैर सहमति के मॉडल स्कूल के पास हुये वृक्षारोपक्ष स्थल का अवैध खनन कराकर गड्ढ़ा कर दिया गया है । जो बच्चों और जानवरों के लिए जानलेवा हो सकता है । कागज में ही वृक्षारोपण कर लाखों रूपये का गबन किया 
  मॉडल स्कूल के समीप वृक्षारोपक्ष स्थल से पुराना ट्यूबवेल से मोटर को निकालकर गौठान के पास पुराना बोरवेल में लगाकर लाखों रूपये का आहरण कर गबन किया गया है 
 उचित मूल्य की दुकान के सामने स्तरहिन मॉडल शौचालय का गबन किया गया है । निर्माण कर हजारों
 पंचो का मानदेय की राशि को आहरण कर डकार गया है । मूलभूत की राशि का आहरण कर कोई भी कार्य कराये बगैर डकार गया ।  नये तलाब में स्थित हरे – भरे पेड़ों को कटवाकर बेच कर हजारो रूपये का गबन किया गया है  गबन किया गया है । डिपरापारा में स्तरहिन नाली निर्माण कर शासकीय पैसे क  पंचायत की बैठक बुलाये बगैर तथा पंचो का हस्ताक्षर कराये बगैर फर्जी हस्ताक्षर कर राशि का आहरण किया गया है । शपथ ग्रहण पश्चात् सिर्फ एक बार ही हस्ताक्षर कराया गया है  तोताकापा के गौठान निर्माण में गुणवत्ताहिन निर्माण कर हजारों रूपये का गबन किया गया है । तोताकापा व फुलवारी में स्कूल के पास निर्मित पेयजल व्यवस्था स्तरहिन निर्माण कर हजारो रूपये का गबन किया गया है अपने ही परिवार के लोगों के समूह को गौठान , मशरूम , मध्यान्ह भोजन , गोबर खरीदी की जिम्मेदारी दी गई है । गौठान निर्माण में अपने ही परिवार के सदस्यों के नाम से राशि का आहरण कर गबन किया गया है । उक्ताशय की शिकायत कलेक्टर  से कायर्वाही की मांग की गई
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …