पी बेनेट 7389105897
जिला के मुंगेली व लोरमी में स्कूल नही लगाने का कलेक्टर ने जारी किया फरमान, फिर भी मुंगेली ब्लॉक के शासकीय स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई
मुंगेली– कलेक्टर अजीत वसंत ने स्कूल 2 फरवरी तक बच्चो के लिए किया बंद, पर शाला परिसर पर बच्चों की पढ़ाई कराया जा रहा है ।27 जनवरी 2022 को कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गनिर्देशन में जिले के विकासखण्ड मुंगेली एवं लोरमी में कोविड पाॅजिटिविटी की दर 5 प्रतिशत से कम करने हेतु 19 जनवरी से संभावित उपाय अमल में लाया जा रहा है। इसके बावजूद भी अब तक वहां पाॅजिटिविटी दर में कमी नहीं हो पाई है। इसे देखते हुए कलेक्टर वसंत ने अब वहां संचालित समस्त शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त विद्यालयों, एकलव्य आदिवासी आवासीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, बालक-बालिका छात्रावास को 02 फरवरी तक बंद करने के निर्देश दिए है। उन्होने पूर्व की भांति आनलाईन कक्षाओं का संचालन करने तथा समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ नाक, मुंह ढंककर रखने, फेस मास्क को सही ढंग से लगाने, साबुन पानी से हाथ धोते रहने, भीड़ वाली जगह से बचने और फिजिकल डिस्टेंसिंग रखकर ही किसी से मेल-मुलाकात करने की समझाइश दी है। इसके अलावा उन्होंने कोरोना से बचने के लिए टीके का दोनों डोज लगवाने तथा 15 से 18 वर्ष के उम्र के बच्चों को टीका लगवाने की सलाह दी है। ताकि कोरोना वायरस(कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।पर यहाँ पर कौन सा आदेश का पालन कराया जा रहा है क्योंकि स्कूल परिसर में बच्चो को बुलाकर मोहल्ला क्लास के नाम से पढ़ाया जा रहा है, क्या कोरोना का खतरा बच्चों को ग्राउंड या बरामदे में नही है केवल क्लास रूम में होगा जब इसके बारे में कुछ शिक्षकों से बात किया गया तो बताया गया कि उच्च अधिकारी के द्वारा मोखिक आदेश दिया गया है जिनके कारण से बच्चों को बुलाया जा रहा है, ज्ञात हो कि अभी ठंड की शीतलहर चल रही है ऐसे स्थिति में बच्चों को क्लास के बाहर बिठा कर पढ़ाया जा रहा है यहाँ तक कि देखने को मिला कि अनेक बच्चें मास्क भी नही लगाए होते है, सोचने की बात यह है कि कलेक्टर ने जो आदेश जारी किया कि 2 फरवरी तक स्कूल बच्चो के लिए बंद रखे,इसका क्या होगा जब क्लास स्कूल परिसर के साथ अनेक स्कूलों में कक्षा रूम में लगाया जा रहा है