सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने किया जबरजस्त कार्यवाही, 10 सटोरियों के साथ 1शराबी को किया गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

थाना सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस द्वारा 10 सटोरियो एंव 01 शराबी के विरूद्ध की गई कार्यवाही

मुंगेली ,:- पुलिस अधीक्षक मुंगेली  डी . आर . आचला के निर्देशन एंव एसडीओपी मुंगेली  सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन पर जिले भर में असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान अवैध जुआ सट्टा , आबकारी एक्ट एवं अन्य नशीले पदार्थों के पतासाजी एवं कार्यवाही के दौरान थाना सिटी कोतवाली पुलिस मुंगेली द्वारा मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 29.01.2022 को सट्टा खेलाने वाले आरोपी 1. चित्रकांत पिता मंत्री कोशले उम्र 34 साकिन- संगवा देवरी , 2 . संदीप पिता मनोज गोस्वामी उम्र 19 साल साकिन – बुधवारी बाजार मुंगेली 3. लाल बहादुर पिता नंदराम कोशले उम्र 32 साल साकिन – रावणभाठा मुंगेली 4. घ्यानदास पिता तातूदास मानिकपुरी उम्र 56 साल साकिन – दुल्हिनबाय मुंगेली 5 मोहित पिता अजूबाराम साहू उम्र 40 साकिन – घोरपुरा मुंगेली 6. दौलतराम पिता पंचराम घृतलहरे उम्र 21 साल साकिन – रामगढ़ मुंगेली 7. बिन्दाराम पिता रामनारायण मारखण्डेय उम्र 35 साल साकिन गुना मुंगेली 8. राजू पिता नारायण यादव उम्र 31 साल साकिन – कुम्हारपारा मुंगेली 9. मदीना बेगम पति महमूद खान उम्र 45 साल साकिन – दाउपारा मुंगेली 10. बिजय पिता संतोष गुप्ता उम्र 29 साकिन- दीनदयाल उपाध्याय वार्ड मुंगेली के विरूद्ध 10 प्रकरण धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही कर हजारो रूपये की सट्टा पट्टी सहित नगदी रकम 4680 / – रूपये जप्त किया गया एंव चौक चौराहों पर शराब सेवन करते पाये जाने से भोलाराम पिता सुखराम साहू उम्र 29 साल साकिन घुठेरा नवागांव के विरूद्ध आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई ।

‌ सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरीक्षक संजीव ठाकुर , एंव थाना स्टाप की भूमिका सराहनीय रही । 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …