पी बेनेट 7389105897
तख़तपुर:- तखतपुर थाना पुलिस टीम द्वारा उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में ग्राम सोनबंधा में अवैध कारोबारियों के ऊपर कार्रवाई हेतु टीम बनाकर ग्राम सोनबंधा पहुंचे जहां आरोपी विजय पात्रे अपने घर में इमारती लकड़ी सागौन व चिरान लकडी का विभिन्न प्रकार के फर्नीचर सामान कीमती करीबन 1 लाख 65 हजार तथा फर्नीचर बनाने में उपयुक्त औजार हथियार तथा मशीन रखा हुआ था जिसे तखतपुर पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही कर संबंधित वन विभाग को सौंपा गया।
नाम आरोपी – विजय पात्रे पिता फागुन पात्रे निवासी ग्राम सोनबंधा थाना तखतपुर।
कार्यवाही में निरी मोहन भारद्वाज सन्तोष पात्रे, , ओंकार सिंह राजपूत, ओंकार सिंह, तरुण केशरवानी आकाश निषाद प्रीतम ध्रुव उपस्थित रहे।