बसंत पंचमी 05 फरवरी को माअंगारमोती माता परमेश्वरी में होगी दूध अभिषेक

पी बेनेट 7389105896

बसंत पंचमी 05 फरवरी को   माअंगारमोती माता परमेश्वरी में होगी दूध अभिषेक

कोविड-19 के पालन करते हुए मनाया जाएगा बसंत पंचमी का त्यौहार

मुंगेली प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बंसत पंचमी का त्यौहार कोविड-19 के पालन करते हुए मनाया जाएगा। मंदिर संयोजक श्रीमति दीपा भावनी ने बताया कि बसंत पंचमी 05 फरवरी दिन शनिवार की सुबह शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मंदिर प्रागण से निकलकर काली माई वार्ड, खर्रीपारा, विनोबा भावे वार्ड से होते हुए वापस मंदिर प्रागण पहुॅचेंगे। माॅ अंगारमोती परमेश्वरी माता को दूध से दूध अभिषेक किया जाएगा तथा दोपहर में  मंदिर प्रागण में ही प्रसाद का वितरण तथा शाम 05 बजे माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी की भव्य महाआरती किया जाएगा।मंदिर संयोजक श्रीमति भावनी ने बताया कि अंगारमोती मंदिर को पहले ज्यादातर लोग नहीं जानते थे। अब यहां माॅ अंगारमोती के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है और माॅ अंगारमोती की आर्शीवाद लेकर जा रहे है। उन्होने बताया कि माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी के दर्शन के लिए लगातार इजाफा हो रहा है जो माॅ अंगारमोती माता परमेश्वरी के प्रति गहरी आस्था श्रद्धा का प्रतीक है। 

उल्लेखनीय है कि मंदिर आने जाने वाले दर्शनार्थियों एवं पूजा में भाग लेने वाले लोगों को मास्क एवं दो गज का विशेष रूप से पालन करने की बात कहीं। ताकि किसी को असुविधा नहीं हो।  

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …