पी बेनेट 7389105897
सार्वजनिक स्थान पर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते हुए 11 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों के कब्जे से 10200 रुपए नकदी रकम एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त
बिलासपुर,- पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर द्वारा जिले में अवैध जुआ सट्टा पर प्रतिबंध लगाने एवं करवाई करने हेतु निर्देश दिया गया था उक्त निर्देश के पालन में थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की मंगला धुरी पारा शासकीय स्कूल के पीछे खाली जगह में कुछ जुआड़ियान 52 पत्ती ताश से रुपए पैसों का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजू लता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे के द्वारा तत्काल टीम गठित कर रेड कार्यवाही करने हेतु पुलिस टीम धुरी पारा मंगला रवाना किया गया पुलिस टीम द्वारा धुरी पारा मंगला मुखबिर के बताए पते पर पहुंच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया जो मौके पर जुआडियान रुपए पैसों का दाम लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेलते पाए गए आरोपियों के कब्जे से जुआ का नकदी रकम 10200 रुपए एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया है।
नाम आरोपी: 1):-मंगल सिंह ध्रुव सीताराम सिंधु उम्र 48 वर्ष निवासी मंगला बस्ती थाना सिविल लाइन
2. सुखराम रजक पिता खेलावन रजक उम्र 37 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा थाना सिविल लाइन ।
3. सोनू यादव पिता मंजू यादव उम्र 18 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा ।
4. विकास सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा।
5. अरबाज खान पिता अकरम खान उम्र 28 वर्ष निवासी धुरी पारा मंगला
6. राहुल पिता सुरेश राजपूत उम्र 18 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा।
7. सूरज पटेल पिता परसराम पटेल उम्र 28 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा
8. दुर्गेश ठाकुर पिता रामेश्वर ठाकुर उम्र 28 वर्ष साकिन मंगला धुरी पारा ।
9. अजय ध्रुव पिता स्वर्गीय परदेसी ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी मंगला धुरी पारा 10सूरज यादव पिता राजेश यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मंगला चड्ढा बाड़ी
11. चंद्रमणि साहू पिता रमेश साहू उम्र 21 वर्ष निवासी बावली थाना पथरिया जिला मुंगेलीनाम आरोपी:-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक शनीप रात्रे, उप निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, आरक्षक सरफराज खान, विकास यादव , रितेश मिश्रा ,महेंद्र सोनकर पंकज भोसले, फुलसाय नायक की भूमिका सराहनीय रही।