जिला पंचायत के सीईओ दशरथ सिंह राजपूत ने किया 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी का औचक निरीक्षण

 पी बेनेट 7389105897

जिला पंचायत के सीईओ  दशरथ सिंह राजपूत ने किया 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी का औचक निरीक्षण

मुंगेली-जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी दशरथ सिंह राजपूत ने आज प्रातः 10 बजे जिले के विकासखण्ड लोरमी में संचालित 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने ओपीडी संचालन, पोषण पुनर्वास केन्द्र(एनआरसी), टीकाकरण केन्द्र तथा विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधोसंरचना के विस्तार हेतु डाॅक्टरों, मेडिकल स्टाॅफ और उपकरणों की संख्या में वृद्धि की गई है। अतः उन्होंने आम लोगों को समुचित रूप से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की भी बात कही। इस अवसर पर उन्होंने दवाईयों के निःशुल्क वितरण, मरीजों की भोजन व्यवस्था, अस्पताल की साफ-सफाई आदि के संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्री राजपूत ने कल 10 फरवरी को 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली एवं शाला त्यागी बच्चों को की जाने वाली कोविड टीकाकरण की तैयारियों के साथ-साथ वैक्सीन की उपलब्धता और वैक्सीनेटरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने डीएमएफ मद से संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र (एनआरसी) का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एनआरसी केन्द्र में भर्ती बच्चों को दी जाने वाली पौष्टिक आहार सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …