पी बेनेट 7389105897
पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 में उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों का सम्मान कार्यक्रम
बिलासपुर-राज्य में कोरोना महामारी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई का हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु संचालित पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम में बहुत से शिक्षकों ने उत्कृष्ट कार्य किया है, जिन्हें माननीय शिक्षामंत्री छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार बिलासपुर जिले अंतर्गत समस्त विकासखंड से उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को दिनाँक 09/02/2022 को जिलापंचायत सभाकक्ष में माननीय श्री अरुण चौहान जी , अध्यक्ष जिलापंचायत बिलासपुर की मुख्यातिथ्य में सम्मानित किया गया। सम्मान हेतु तखतपुर विकासखण्ड से – श्रीमती लक्ष्मी साहू व्याख्याता, सरोज दुबे (उच्च वर्ग शिक्षक), नितेश सिंगरौल (शिक्षक), लवकान्त द्विवेदी (शिक्षक), श्रीमती रश्मि अग्रवाल (शिक्षक), अमरदीप शर्मा (स शिक्षक), श्रीमती स्वाति कश्यप (स शिक्षक), शिक्षकों का चयन निम्न मनको के आधार पर किया गया है –
1 छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग के पोर्टल पर हमारे नायक में स्थान प्राप्त शिक्षक।
2 शिक्षक के शाला से बच्चों का पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 कार्यक्रम में विकासखण्ड या जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विजेता के रूप में चयन किया गया हो।
3 विद्यार्थियों की पढ़ाई का हुए नुकसान की भरपाई करने हेतु नियमित अतिरिक्त कक्षाओं के आयोजन।
विकासखण्ड बिल्हा, मस्तूरी, कोटा, तखतपुर, के सम्मान के लिए चयनित सभी शिक्षकों ने कोविड -19 के दौरान जब सभी शाला बन्द था ऐसे में भी विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखने हेतु अपने – अपने स्थानीय स्तर से विभिन्न नवाचारों के माध्यम से ऑनलाईन एवं ऑफलाईन विधियों से शिक्षा ज्योति के प्रकाश से विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाशमय बनाये रखने का अनुपम सराहनीय कार्य किये साथ ही शाला खुलने के बाद पिछले कक्षा की पाठ्यक्रम की छतिपूर्ती हेतु कक्षानुरूप दक्षता के लिए पुनः नवाचार किये एवं राज्य शासन शिक्षा विभाग से प्राप्त दिशानिर्देश का पालन करते हुए सेतुपाठ्यक्रम, अभ्यासपुस्तिक कार्य, बस्ताविहीन क्लास (व्यवसायिक शिक्षा), एन ए एस, सौ दिन सौ कहानियां, खेल – खेल में शिक्षा एवं पढ़ई तुंहर दुआर 2.0 अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किये। वर्तमान में भी कोविड 19 के तीसरे लहर आ जाने के कारण बिलासपुर जिले के सभी स्तर के स्कूल विद्यार्थियों के लिए बन्द है , पुनः ऑनलाईन – ऑफलाईन कक्षा के संचालन कर शिक्षा ज्योति जलाये रखे हैं। सभी उत्कृष्ट शिक्षकों ने अपने सफलता की कहानी सुनाई की कोविड 19 के विपरीत समय मे कैसे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा में बनाये रखने में सफल हुए।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री चौहान जी ने अपने शिक्षक के रूप में किये कार्यों को यादकर सभी शिक्षकों को बधाई दिए एव शिक्षक को समाज का आईना बताये कि समाज शिक्षक की हर क्रियाकलापों पहनावा, रहन-सहन, को ध्यान देते हैं।आज के कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश तिवारी, कार्यक्रम समन्वयक (समावेशी शिक्षा) ने किया।कार्यक्रम में ओम पाण्डेय (डी एम सी-समग्र शिक्षा), अनील तिवारी (सहायक जिला परियोजना अधिकारी रा शि मि), रामदत्त गौरहा, रामेश्वर जायसवाल, श्रीमती सुनीता पाण्डेय (कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा पेडॉगोजी), अमित श्रीवास्तव (कार्यक्रम समन्वयक समग्र शिक्षा), श्रीमती सीमा त्रिपाठी (बी आर सी- तखतपुर) उपस्थित रहे।