एफ एल एन विषयक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन


पी बेनेट 7389105897

एफ एल एन विषयक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर:-जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा बिलासपुर द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में  मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता विकास से संबंधित सामग्री विकास में आवश्यक सहयोग हेतु जिला पी एल सी सदस्यों की आवश्यक बैठक सह कार्यशाला  का आयोजन किया गया । जिला समन्वयक समग्र शिक्षा श्री ओम पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में ए पी सी पेडॉगोजी श्रीमती सुनीता पाण्डेय जी ने बैठक में निम्न बिन्दुओ पर चर्चा किये-

1 एफ एल एन का प्रचार- प्रसार एवं जागरूकता लाये जाने हेतु गतिविधियों का संचालन।

2 कक्षा पहली से तीसरी तक के लिये भाषा एवं गणित पर अभ्यास पुस्तिका निर्माण।

3 एफ एल एन आधारित विभिन्न दक्षताओं को सीखने हेतु रोचक एवं प्रभावी गतिविधियों का संकलन।

4 कक्षावार लर्निंग आउटकम के चार्ट सभी कक्षाओं में प्रदर्शित करना।

5 बच्चों को सुनाए जाने हेतु स्थानीय कहानियों की पुस्तकें विकसित करना।

आज के बैठक सह कार्यशाला में श्री ओम पाण्डेय (जिला समन्वयक समग्र शिक्षा बिलासपुर), श्रीमती सुनीता पाण्डेय (ए पी सी समग्र शिक्षा बिलासपुर), श्री देवी चंद्राकर (बी आर सी बिल्हा), श्री क्रांति साहू (यू आर सी बिल्हा), श्री नितेश सिंगरौल (सी ए सी लिम्हा तखतपुर), लवकान्त द्विवेदी (सी ए सी देवतरा तखतपुर), सरोज दुबे, रामेश्वर कश्यप, सुनील डड़सेना,पवन श्रीवास, श्रीमती स्वाति कश्यप, श्रीमती नलिनी साहू, श्रीमती नीमा ठाकुर, योगेश वैष्णव, वीरेन्द्र कुमार साहू, विपीन कुमार, गणेशी लाल गुप्ता, वी पी शुक्ला, श्रीमती  संगीत यादव, श्रीमती अमरदीप भोगल, श्रीमती उषा कोरी, श्रीमती सावित्री सेन, दिनेश प्रसाद चतुर्वेदी, नारायण सिंह नायक, अमित तंवर, गुलाल प्रसाद साहू, सत्ती प्रकाश धुलिया, श्रीमती रूखमणी, श्रीमती चन्द्रिका मिरी, रानी साहू, श्रीमती निशा अवस्थी, पवन कुमार वैष्णव, श्रीमती लीना शर्मा, श्रीमती कृष्णा नौरके सहीत विकासखंड तखतपुर, कोटा, मस्तूरी, बिल्हा के उत्कृष्ट पी एल सी सदस्य उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …