कबीरधाम में पुलिस ने किया चोरों के गढ़ को ध्वस्त,, 23 लाख रुपये हुआ बरामद,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

Asp अनिल सोनी के नेतृत्व में कबीरधाम में चोरी का खुलासा,8 आरोपी सहित खरीददार के विरुद्ध कार्यवाही…..

कबीरधाम-कबीरधाम में आये दिन चोरी की खबर सुर्ख़ियो में थी।। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह के मार्गनिर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा कबीरधाम शहर में विगत कई माह से हो रही सुने मकान में चोरी के मामलो को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामलों की समीक्षा की एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी । जिसमें अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए साना कवर्धा एवं तकनीकी शाखा की टीम गठित किया गया तथा उक्त टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार अलग – अलग कार्य विभाजन कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करने लगे तथा टीम द्वारा जिन-जिन स्थानों से चोरी के वारदात हुए है । उन क्षेत्रों में लगे सीसी टीव्ही कैमरा फुटेज का विश्लेषण उपरांत कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की चलचित्र दिखाई देने पर टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्तियों को पतासाजी करने का प्रयास किया गया तथा पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों से पुछताछ किया गया । इसी दौरान टीम को विश्वनीय सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई की विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग बालक के द्वारा अत्यधिक रकम खर्च किया जा रहा है । जिस आधार पर उक्त विधि के साथ संघर्षरत नाबालिग बालक से पुछताछ करने पर अपने अन्य साथियों के साथ कवर्धा शहर के अलग – अलग स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया तथा उसके पास से चोरी के मामले के नगदी रकम बरामद किया गया एवं आरोपियों द्वारा 15 से अधिक स्थानों में चोरी करना किया स्वीकार गया,और उनसे लाखों के सोने चादी एवं नगदी रकम एवं अन्य सामग्री कुल 23 लाख रूपये उसके पास से चोरी के मामले के नगदी रकम बरामद किया गया । विधि के साथ संघर्षरत् नाबालिग बालक द्वारा अपने अन्य साथियों का नाम पता बताने पर उसके निशानदेही पर उनके अन्य साथियों से भी पुछताछ करने पर अपना नाम- सुरवीर देवर ,राज देवार एवं एक अन्य विधि के साथ संघर्षरत बालक होना बताये । जिन सभी ने कबीरधाम शहर के विभिन्न क्षेत्री रामनगर , गंगानगर , आजाद चौक , गायत्री मंदिर के पीछे , प्रोफेसर कॉलोनी , घोठिया रोड में चोरी करना स्वीकार किये । गिरफ्तार आरोपियों एवं विवि के साथ संघर्षरत् बालको से चोरी के बचे हुए नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवर बरामद किये है तथा सोना चांदी के जेवर को विधि के साथ संघर्षरत् बालक नाबालिग बालक के माध्यम से सोनार के पास बिक्री करना बताये है । जिस पर रवि राठौर से पुछताछ करने पर उक्त आरोपियों से सोने चांदी के जेवर को अपने पास रखना एवं जेवर को अर्जून जाधव ठाकुर पारा कवर्धा , अमित उर्फ राजा सोनी निवासी पिपरिया ,रूपेश केसरी पिपरिया के पास बिक्री करना बताया । जिस पर रवि राठौर के निशानदेही में चोरी के माल खरीदने वाले व्यक्तियों के पास चोरी की मशरूका बरामद किया गया है तथा उनके विरुद्ध धारा 41 भादवि के तहत् कार्यवाही किया गया है । गिरफ्तार आरोपी एवं विधि के संघर्षरत बालको से कवर्धा शहर में हुई अन्य चोरियों के संबंध में पुछताछ करने पर नगदी रकम एवं सोने चादी जेवर केअतिरिक्त एलईडी टीवी एवं अन्य सामगियों को जरा किया गया है । आरोपियों के विरुद्ध थाना कवर्धा में निम्नांकित अपराध पंजीबद्ध है 01 . 313 / 2019 धारा 457 , 380 भादवि 02 . 369 / 2019 धारा 457 , 380 भादयि 03 . 546 / 2019 धारा 457 , 380 भादवि 04 . 556 / 2019 धारा 457 , 380 भादवि 05 . 07 / 2020 धारा 457 , 390 भादवि 06 . 16 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि 07 , 25 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि 08 . 26 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि 09 . 32 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि 10 . 33 / 2020 धारा 457 , 380 भाददि 11 . 36 / 2020 धारा 457 , 380 भादवि 12 . 56 / 2020 धारा 457 , 380 भाददि आरोपियों से कुल 8 . 33 , 850 रूपये रकम , एवं सोना के जेवर कुल ग्राम 357 ग्राम कुल 14 , 28 , 000 रूपये एवं चांदी के जेवर कुल 356 ग्राम कल 17 . 500 रूपये बरामद कुल जुमला करीबन 23 लाख रूपये बरामद किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डॉ लाल उमेद सिंह के दिशा – निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बी . आर . मण्डावी , पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पण्डरिया पडरिया नरेन्द्र कुमार बेताल . निरीक्षक सुशील मलिक थाना प्रभारी कवर्मा , सहायक उप निरीक्षक चंद्रकांत तिवारी , उदल मरकाम , कौशल साहू , द्वारिका घृतलहरे , प्रधान आरक्षक धन्य सिंह , राजकुमार चंद्रवंशी , आरक्षक शगरोर आली . देवनारायण मंदवशी , आकाश राजपूत , राजेश्वर कोसरिया , गज्जू राजपूत के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है।

आरोपियों का नाम –
01.राज उर्फ छोटे देवार निवासी देवार पारा कवर्धा
02.सुरवीर देवार निवासी देवार पारा कवर्धा
03.यशवंत मेरावी निवासी रेवाबंध तालाब के पीछे कवर्या 02 विधि के साथ संघर्षरत बालक
04.सोने चांदी के जेवर खरीदने वाले आरोपी : रवि राठौर निवासी पिपरिया अर्जून जाधव निवासी ठाकुर मारा कवर्धा , अमित उर्फ राजा सोनी निवासी पिपरिया , रूपेश केसरी पिपरिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet bisexual women source in your area and begin connecting

🔊 Listen to this Meet bisexual women source in your area and begin connecting Finding …