पी बेनेट 7389105897
जरहागांव पूर्व सरपंच रामचंद्र साहू ने जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल किए जाने के निर्णय पर जतायी खुशी
मुंगेली। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आज बजट सत्र के दौरान जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल किए जाने के निर्णय पर पू्र्व जनप्रतिनिधि एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के अध्यक्ष रामचंद्र साहू ने खुशी जतायी है। उन्होंने कहा कि जरहागांव को पूर्ण तहसील की घोषणा पर अमल से निश्चित तौर पर जरहागांव ब्लाक के लिए खुशी का माहौल है
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर राज्य के कर्मचारियों को बहुत बड़ा तोहफा दिया है। हमारे मंुगेली जिले के साथ-साथ सभी कर्मचारियों का आज बहुत बड़ा मांग पूरा किया गया है। निश्चित तौर पर मुख्यमंत्री बघेल धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री बघेल का जरहागांव ब्लाक की ओर से आभार भी व्यक्त किया।
जरहागांव में जश्न का माहौल
जरहागांव उपतहसील को पूर्ण तहसील के घोषणा पर अमल होने पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के पदाधिकारी ,कार्यकर्ताओ एवं आम नागरिकों ने बीच चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की..इसके अलावा एक दूसरे को गुलाल लगाकर अभिवादन करते हुए मिठाईयां बांटी।