रॉयल कान्वेंट हाई स्कूल में ,प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह का हुआ भब्य आयोजन,स्वर्णकार सोनी समाज ,बच्चो के अनेक गतिविधि को परिचित कराने हेतु,, उपलब्ध करा रहे है,मंच,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

स्वर्णकार युवा क्रांति मचं एवं सोनी एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित रॉयल कान्वेंट हाईस्कूल के संयुक्त तत्वाधान में भव्य “प्रतिभा गौरव सम्मान “समारोह संपन्न।

रायपुर:रायपुर नगर में स्वर्णकार समाज एवं रॉयल कान्वेंट हाईस्कूल के शिक्षको सहित विद्यार्थियो के लिए 4 फरवरी का दिन गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक रहा।शहर के प.दीनदयाल नगर,सेक्टर-2 में स्थित सामुदायिक भवन में सोनी एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित रॉयल कार्वेण्ट हाईस्कूल और छत्तीसगढ़ स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के सयुक्त तत्वाधान में विशेष उपलब्धि प्राप्त स्वर्णकार समाज की संघर्षशील महिलाओ और स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियो को प्रतिभा गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।जिसमे रायपुर के वरिष्ठ नागरिक
असिस्टेंट कमिश्नर श्रीकांत दुबे,सैनिक कल्याण बोर्ड से श्री एस.के.शुक्ला(विंग कमांडो),पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीमान आशु चन्द्रवंशी,विशिष्ठ अतिथि एवं सोनी एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष श्रीमान गजानंद सोनी मुख्यअतिथि के आसंदी पर विराजमान रहे।सम्मान समारोह के तहत स्वर्णकार समाज के संघर्षशील महिलाओ सहित प्रतिभाशाली एवं मेधावी स्कूली छात्र-छात्राओ को स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान PSC 2018 टॉपर एवं यूनिवर्सिटी टॉपर को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आरम्भ सर्वप्रथम मुख्यअतिथि द्वारा दीप-प्रज्ज्वलित एव गणपति वंदना से किया गया।प्रतिभाशाली छात्रो के शिक्षाप्रद साँस्कृतिक कार्यकमो ने प्रारभ में ही समा बांध दिया।छात्रो द्वारा प्रस्तुत सेना के शौर्यगाथा के जीवंत प्रस्तुति ने अतिथियों और दर्शको को आत्मविभोर सहित मंत्रमुग्ध कर दिया।देशप्रेम से ओतप्रोत दर्शक दीर्घा एवं सामुदायिक भवन उनके सम्मान में करतल ध्वनि से गूंज उठा।

सम्बोधन की कड़ी में समारोह के मुख्य अतिथि श्री एस के शुक्ला ने कहा की अब समय आ गया है की समाज को शिक्षा,संस्था,साहित्य के क्षेत्र में सभी को साथ में लेकर चलना होगा।समाज की प्रतिभाए,स्वर्णकार समाज की साथ-साथ आने वाले समय में देश का भी नाम रोशन कर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाए।
विशिष्ठ अतिथि पूर्वमंडल अध्यक्ष आशु चंद्रवंशी द्वारा कहा गया की देश के रक्षक में एक अच्छा इंसान रहता है वैसे ही हर एक इंसान में देश के प्रति प्यार होना चाहिए।उसके में एक रक्षक का गुण होना चाहिए।
कार्यक्रम को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के संरक्षक श्री अरुण सोनी ने एक गीत के माध्यम से अपने चिर -परिचित अंदाज में संबोधित करते हुए कहा की-जिओ आप औरो को भी जीने दो।बुरा मत सुनो,बुरा मत देखो,बुरा मत कहो,बुरा मत कहो।
कम शब्दों में ही उनके द्वारा गागर में सागर समाहित कर दिया गया।

मंच को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के प्रदेश संगठन मंत्री श्री मोहन सोनी द्वारा संबोधित करते हुए कहा की-समाज के उत्थान में शिक्षा और संस्कार की महती आवश्यकता है।शिक्षा से ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है।समाज में महिला जागृति और बालिका शिक्षा पर बल दिया जाना चाहिए एवं समाज के बन्धुजन,महिलाए सहित छात्र-छात्रो को समाज सेवा व् सामाजिक कार्यक्रमो में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहना चाहिए।

छत्तीसगढ़ स्वर्णकार युवा क्रांति मंच(नारीशक्ति)प्रदेश प्रभारी श्रीमती दुर्गा सोनी ने मंच को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा समाज अब तेज रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है।सबका साथ सबका विकास हमारे मंच की एक अलग पहचान है जो उसे श्रेष्ठ बनाती है।हमारी एकता और मंच पर विश्वास ही हमारी सफलता है।

छत्तीसगढ़ स्वर्णकार युवा क्रांति मंच(नारीशक्ति) प्रदेश अध्यक्षा एवं रॉयल कार्वेण्ट हाईस्कूल की संचालिका श्रीमति दीपिका मुकेश सोनी द्वारा मंच को संबोधित करते हुए कहा की-समाज मे पुरुष एवं महिलाओ को एकजुटता अपनाकर संगठन का सुदृढिकरण करने की पहल करनी चाहिए।जिससे समाज एक बरगद के वृक्ष तरह विशाल और मजबूत बने और विकास का पथ प्रदस्थ हो सके।
श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी ने समस्त अतिथियों,सामाजिक बंधुओ,पालको,शिक्षको द्वारा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम में निभाए गए भूमिका के लिए आभार व्यक्त करते हुए मंच को अपना बहुमूल्य समय दिए उसके लिए धन्यवाद् ज्ञापित किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के पदाधिकारिगण उपस्थित रहे। जिसमे सर्व श्री सुरेश सोनी(राष्ट्रीय संरक्षक एवं सलाहकार),अरुण सोनी(प्रदेश संरक्षक),मोहन सोनी(प्रदेश संगठन मंत्री),राजेश सोनी(उपाध्यक्ष),राजु सोनी(मीडिया प्रभारी)राजेश सोनी(मीडिया प्रभारी),गोपी सोनी(जिलाध्यक्ष),रमाकान्त सोनी,अखिलेश सोनी, मुकेश सोनी,ईश्वर सोनी,नीलेश सोनी, निखिल सोनी, संजीव सोनी, शिरीष सोनी

नारीशक्ति में- दुर्गा सोनी(प्रभारी नारीशक्ति),
दीपिका मुकेश सोनी (अध्यक्षा नारीशक्ति),ममता सोनी,विदया सोनी,उषा सोनी,ममता सोनी,विजयलक्ष्मी सोनी,प्रभासोनी,मोनिका सोनी,सुषमा सोनी,सगीता सोनी,भूमिका सोनी,कविता सोनी
शोभा सोनी,बुद्धा सोनी,भारती सोनी,अल्केश्वरी सोनी,प्राची सोनी,बेला सोनी,दामिनी सोनी,श्वेता गोपाल सोनी,कोमल निलेश सोनी,रीना सोनी,भारती अभिमन्यु सोनी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मंच संचालन ममता सोनी एवं अभिषेक बघेल द्वारा किया गया।

युक्त महिलाये हुई “समाज गौरव सम्मान” से सम्मानित जिनका शिक्षा एवं समाज के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान है:-
PSC 2018 टॉपर अनीता सोनी
मंजू लता अंगारे
श्रीमती कविता सोनी
श्रीमती शोभा सोनी
श्रीमती किरण कन्नौजे ( सोनी)
सुश्री बुद्धा बाई
श्रीमती भारती सोनी
श्रीमती अल्केश्वरी सोनी
श्रीमती प्राची सोनी धमतरी
श्रीमती प्राची सोनी डोंगरगढ़
श्रीमती बेला सोनी
श्रीमती विजयलक्ष्मी सोनी हमर कलेवा
श्रीमती दामिनी सोनी
श्रीमती श्वेता गोपाल सोनी
श्रीमती किरण लोकेश्वर सोनी
श्रीमती शीला सोनी
श्रीमती लक्ष्मी सोनी
श्रीमती रानी सोनी
श्रीमती कोमल नीलेश सोनी
श्रीमती रीना सोनी
श्रीमती भारती अभिमन्यु सोनी
श्रीमती उत्तरा बाई सोनी अभनपुर

युक्त छात्र-छात्राएं हुए “प्रतिभा गौरव सम्मान” से सम्मानित जिनका शिक्षा के क्षेत्र में शीर्ष स्थान है:-
यूनिवर्सिटी टॉपर अनीता साहू
अर्पिता सोनी,साहिल स्वर्णकार
राघवेंद्र साहू,कीर्ति वर्मा ,
अलीशा बानो,लक्षिका पटेल,अंशिका आरसे,पी अशोक,साक्षी त्रिपाठी,बिंदु पटेल,डी शिवा,डी शंकर राव, तनु त्रिपाठी,शेफाली श्रीवास।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …