होली त्योहार को रंगीन बनाने के तैयारी में,21 लीटर शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

पी बेनेट 7389105897

होली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए शराब बेचने वालों पर तखतपुर पुलिस की कार्यवाही

21 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

अवैध कार्य  तखतपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी

तख़तपुर- होली के मद्दे नजर पुलिस ने  चौकसी नजर  रखे हुए है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक निर्देशन पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान एसडीओपी महोदय कोटा के विशेष मार्गदर्शन पर लगातार क्षेत्र में शराब एवं नशीले पदार्थ के कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में दिनांक 13.03.2022 को सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में टीम द्वारा ग्राम छिरहापारा में आरोपी लोचन यादव पिता लाल यादव के घर घेराबंदी का रेड कार्यवाही किया गया  कार्यवाही दौरान आरोपी लोचन यादव के कब्जे से 21 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब कीमती कीमती 2100 को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।

नाम  आरोपी – लोचन यादव पिता लतेल यादव उम्र 40 साल निवासी ग्राम छिरहापारा थाना तखतपुर। 

संपूर्ण कार्यवाही में- निरीक्षक मोहन भारद्वाज प्रधान आरक्षक कन्हैया अंचल, आरक्षक आकाश निषाद ओंकार सिंह राजपूत ओम प्रकाश खुटे विशेष भूमिका रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …