महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन महिला एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने दिया महिलाओं एवं बच्चों को अनोखा उपहार(छइंहा)

पी बेनेट 7389105897

 महिला सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन महिला एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर ने दिया महिलाओं एवं बच्चों को अनोखा उपहार(छइंहा)

बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री रतनलाल डांगी के हाथों आज महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बच्चों के लिए पुलिस लाइन में झूलाघर (छइंहा) का शुभारंभ किया गया।एसएसपी श्रीमती पारुल माथुर की महिलाओं एवं बच्चों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम ही है जो महिला पुलिस कर्मियों के बच्चों के लिए इस नए झूलाघर के बारे में उन्होंने सोचा। उनके विचार में यदि महिला पुलिस कर्मियों के बच्चे यदि दिन भर इस झूलाघर में खुशी खुशी रहेंगे तो महिला पुलिस कर्मी अपनी क्षमता से अधिक ड्यूटी कर पाएंगे। उन्हें अपने बच्चों को रखने की फिक्र नहीं होगी और वह आराम से निश्चित होकर काम कर पाएंगी। महिला सुरक्षा सप्ताह के समापन के विशेष अवसर पर महिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा यह भेट अपने कर्मचारियों को दी जा रही है। बच्चों की देखरेख के लिए झूलाघर में महिला आरक्षकों की डयूटी लगाई गई है जो पूरे समय रहकर बच्चों की देखरेख करेंगी और रजिस्टर मेंटेन करेंगी। बच्चों के खाने पीने और मनोरंजन के लिए टीव्ही, फ्रिज, खिलौने और किताबें झूलाघर में रखी गई हैं। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये सीसीटीव कैमरा की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ साथ महिला थाने में एक अतिरिक्त कक्ष का अनावरण किया जाएगा सभी महिला पुलिस अधिकारी कर्मचारी इस उपलक्ष पर बहुत अधिक प्रसन्न हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …