पी बेनेट 7389105897
ग्राम बरेला में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में शामिल हुई जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
जिपं सदस्य साहू ने श्रीमद्भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि की कामना
मुंगेली/ जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम बरेला में आयोजित श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुए। श्रीमद्भागवत महापुराण नवयुवक समिति द्वारा जिला पंचायत सदस्य दुर्गा साहू को पुष्पगुच्छ व श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान जिपं सदस्य साहू ने श्रीमद्भागवत भगवान की पूजा-अर्चना कर जिले की सुख-समृद्धि के लिए कामना की। कथावाचक पंडित आशीष शर्मा से आशीर्वाद ग्रहण कर कथा का श्रवण भी किए। श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ 16 मार्च से प्रारंभ हुआ है और यहां 25 मार्च पिण्डदान एवं शान्ति भोज के साथ समापन होगी। श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ पंडित आशीष शर्मा उदयपुर राजनांदगांव द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जरहगांव मंडल अध्यक्ष नरेश पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय, किसान मोर्चा अध्यक्ष विजय दीवान, महामंत्री अश्वनी कश्यप, बंटी जायसवाल, तरुण साहू, अनिल कश्यप, डा. रामकुमार साहू, सन्तोष साहू सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।
ISB24NEWS Online News Portal

