रास्ता रोककर खुखरी दिखाकर पैसे मांग करने के साथ करता था गाली गलौज व तोडफ़ोड़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेनेट 7389105897

रास्ता रोककर पैसे मांग करने वाले आरोपीपी को सकरी पुलिस ने दिखाया जेल का रास्ता।

राहगीरो को खुखरी दिखाकर गाली गलौच मारपीट कर गाड़ियों को तोड़फोड़ कर रहा था।

आरोपी थाना सकरी के गुंडा बदमाश है, जो पूर्व में भी कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है।

 बिलासपुर– पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निहाल शर्मा पिता निर्मल शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी आसमा सिटी सकरी का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.03.2022 के शाम करीबन 5.15 बजे मैं अपने मोटर सायकल से सकरी महामाया गेट से आसमा कालोनी जा रहा था कि महामाया गेट से सामने रोड में एक लड़का मेरे गाड़ी को रोककर पैसे की मांगकर मारपीट करने लगा क्यों मारपीट कर रहे हो पूछने पर पैसे देने के लिए धमकाकर मेरा  नाम विक्की पाण्डेय है जो  करना है कर लेना कहकर गाली देकर पत्थर उठाकर फेक कर मारा तथा मेरे पीछे आकर खड़े अन्य वाहन स्वीप्ट डिजायर व अन्य गाड़ियों को तोड़फोड़ किया एवं धारदार हथियार खुखरी से कांच को तोड़फोड़ किया गया है मारपीट से मेरे हाथ के पंजे पर एवं दाहिने भंव  पर  चोट लगा है रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जा कर तत्काल घटनास्थल के पास से आरोपी को गिरफ्तार करने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया बिलासपुर श्रीमती पारूल माथुर के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय  (शहर) श्री उमेश कश्यप, नगर  पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन मंजु लता बाज के मार्गदर्शन में पुलिस टीम भेजकर आरोपी विक्की पांडेय को पकड़ कर थाना लाकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं घटना में प्रयुक्त खुखरी को  लाकर पेश करने पर मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा का घटित करना सिद्ध पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार किया गया , मामला अजमानती होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

नाम आरोपी

 विकी पांडे पिता गोपाल प्रसाद पांडे उम्र 24 साल निवासी पुराना बाजार पारा महामाया रोड सकरी थाना सकरी जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़   धारा-341,327,427,336, 294,506 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट  तहत कार्यवाही किया गया

 जप्ती – घटना में प्रयुक्त धारदार खुखरी को जप्त किया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …