पी बेनेट 7389105897
स्व. सियाराम साहू की स्मृति में श्रीमद्भागवत पुराण का आयोजन
पात्रता हो तो बिना मांगे ही मिलेगा सब कुछ : – पंडित सन्तोष मिश्रा
मुंगेली / जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम साल्हेघोरी में आयोजित स्व. सियाराम साहू की स्मृति में श्रीमद्भागवत पुराण में विगत दिन जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू शामिल हुई। इस दौरान समिति के सदस्यों द्वारा जिपं सदस्य श्रीमती साहू को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने श्रीमद्भागवत कथा पुराण का पूजा अर्चना कर ग्राम की सुख, शान्ति, और खुशहाली की कामना की। इस दौरान पंडित सन्तोष मिश्रा ने कथा में बताया कि पात्रता हो तो बिना मांगे ही सब कुछ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ईश्वर की ऐसी कृपा पात्रता से ही मिलती है। यह पात्रता किसी पात्र या बर्तन के द्वारा द्रव को अपने अंदर धारण करने की क्षमता के समान है। पात्रता का जितना व्यावहारिक जगत में महत्व है, उससे भी अधिक महत्व आध्यात्मिक जगत में है। संसार में पात्रता के बगैर कभी-कभी लोग पद व प्रतिष्ठा प्राप्त कर लेते हैं, परंतु आध्यात्मिक क्षेत्र में पात्रता को सिद्ध किए बिना कुछ प्राप्त करना संभव नहीं है। इस अवसर पर समिति के सदस्य सहित बड़ी सँख्या में ग्रामीणजन मौजूद रहे।