पी बेनेट 738910597
रेडी टू ईट की अनियमितता को लेकर जिपं सदस्य श्रीमती साहू सहित महिला मोर्चा ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली// जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित महिला मोर्चा द्वारा रेडी टू ईट की अनियमितता को लेकर राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जारी ज्ञापन पत्र के अनुसार भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत जी के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा मुंगेली के नेतृत्व में छ.ग .की राज्यपाल सुश्री अनुसूईया उइके को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ‘रेडी टू ईट’ के निर्माण का कार्य स्वसहायता समूह की बहनों से छीनकर ‘कृषि बीज विकास निगम’ को देने का दुर्भाग्यजनक निर्णय लिया गया है, शासन के इस फैसले को तुगलकी फरमान बताते हजारों माताओ-बहनों को रोजगार से हाँथ धोना पड़ रहा है। इस फैसले से न केवल लाखों लोगों के पेट पर कुठाराघात हुआ है बल्कि यह जनकल्याणकारी योजना भारी अनियमितता का शिकार होकर रह गई है। इस अवसर पर महिला मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीमती वर्षा सिंह ठाकुर, श्रीमती हेमा सोनी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, श्रीमती माला गुप्ता मीडिया प्रभारी, निशा सोनी, श्रीमती लक्ष्मी साहू, श्रीमती रानू संजय केसरवानी जिला पंचायत सदस्य, श्रीमती अनिता साहू मंडल अध्यक्ष गोंड़खाम्ही, श्रीमती पायल नायक मंडल अध्यक्ष मुंगेली नगर, श्रीमती समसाद बेगम , श्रीमती गायंत्री बोई , श्रीमती संतोषी , श्रीमती लता मानिकपुरी, श्रीमती अनपूर्णा ध्रुव ,श्रीमती मीना के साथ समस्त महिला मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद थी।