Breaking News

तख़तपुर में राष्ट्रपिता महात्मगाँधी जी का पुण्यतिथि पर श्रधांजलि सभा मे शामिल कांग्रेस सेवा दल, कांग्रेसी व नगर जन,,,

   छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

तख़तपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 71 पुण्य तिथि परश्रधांजलि सभा के आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मगाँधी के पुण्यतिथि कांग्रेस सेवा दल के अगवाई में गांधी चौक पर आयोजित सभा मे उपस्थित होकर ,गांधी जी के प्रतिमा पर ससम्मान श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके द्वारा देश के लिए किया अनमोल कार्य व दिखाए गए मार्ग तथा भारत देश को एक पहचान ,व गुलामी मुक्त देश बनाने के दिशा में किये गए कार्य को स्मरण किया गया कार्यक्रम के मुख्यातिथि जिला पंचायत सदस्य श्री जितेंद्र पांडे राष्ट्र पिता महात्मगाँधी को याद करते हुवे कहा कि महात्मगाँधी के नाम मात्र से हमारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं याद आ जाती है वह पल जब हमारा भारतवर्ष गुलामी के बेड़ियों में जकड़े हुए थे तब गांधी जी ने एक उम्मीद की चिराग जलाए जिसकी रोशनी में स्वतंत्रता सेनानी अपनी जान निछावर करते हुए भारत देश में स्वतंत्रता रूपी मशाल जलाई जिसका नमन हम हृदय की गहराइयों से करते हैं इतना ही नहीं स्वदेशी अपनाने के साथ गांव से लेकर शहर तक उनके उत्थान की दिशा में कार्य किया ।
पूर्वविधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने सभा को संबोधित करते हुए कहां की गांधी जी का सबसे बड़े सीख याद आती है कि व सत्य अहिंसा के मार्ग सदा सभी को दिखाया तथा अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने की मार्ग दिखाएं जिनके कारण से आज भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सभी के दिलों में छाप छोड़ गई इसलिए आज उनके पुण्यतिथि में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस सेवादल प्रदेश महामंत्री  प्रदीप ताम्रकार ने किया तथा आभार प्रदर्शन मनजीत सिंह के द्वारा किया गया ,इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम, शिवहरे पार्षद , बिहारी देवांगन ज्ञान सिंह ठाकुर अवधेश शुक्ल,प्रकाश अनंत,राजू ठाकुर संतमुख,परविंदर सिंह,चरण दास,लखन लाल, भास्कर,रमाकांत,गणेशराम, साहेब लाल, रंजीत, आशीष,बाबूलाल,माधो प्रसाद, धनसाय, वेदप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet the latest grannies in your area

🔊 Listen to this Meet the latest grannies in your area If you are looking …