पी बेनेट 7389105897
जिले के ग्राम झझपुरी में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुई जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू
युवाओं के शक्ति से ही होता है राष्ट्र का निर्माण – दुर्गा उमाशंकर साहू
मुंगेली// नाग पंचमी के पावन अवसर पर विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झझपुरी खुर्द (नवापारा) में एक दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम के पूर्व मुख्यातिथि द्वारा भगवान शिव के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर सुख, शांति, ख़ुशहाली और किसानों की अच्छी फसल होने की कामना की । इस दौरान समिति द्वारा जिला पंचायत सदस्य साहू की माल्यापर्ण एवं तिलक लगाकर स्वागत किया।
जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओं की शक्ति से ही राष्ट्र की निर्माण होती है और खेल में हमारे राष्ट्र का नाम युवाओं द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है। 1936 में बर्लिन में आयोजित ओलंपिक प्रतियोगिता में कबड्डी को विश्व स्तर में पहचान मिली। राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी को शामिल करने के साथ भारत में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए सन 1950 में अखिल भारतीय कबड्डी फेडरेशन का गठन किया गया। वर्तमान में भारत में कबड्डी प्री लीग का भी आयोजन होने से युवा अधिक से अधिक संख्या में कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित कर रहे हैं। कबड्डी एक परंपरागत खेल है जिसे खेलने के लिए किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती , कुछ लोग मिलकर अपनी शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए खेल को खेल सकते हैं। उन्होंने उपविजेता टीम के खिलाड़ी निराश ना हो कर कठिन परिश्रम कर आगामी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के लिए लक्ष्य बनाने की बात कही। इस अवसर पर समिति के संयोजक दीपेश जायसवाल सहित ग्रामीणजन व बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे।