छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
बिलासपुर:-थायरोकेयर लैब से ब्लड जांच करवाने के नाम पर बिजली अधिकारी कर्मचारियों से लाखों रुपए ठगने वाले लैब टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की थी लेकिन प्रवीण दयाल मसीह के खिलाफ धारा 420, 467 ,468 ,471 के तहत अपराध दर्ज किया गया था तिफरा स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी की राजधानी कॉलोनी निवासी के बिजली अधिकारी कर्मचारियों से टेस्ट करवाने के लिए सैंपल लेता था लेकिन वह सैंपल जांच कर रिपोर्ट बना कर देता था ,जांच कराने तथा यहां करते मुख्य अभियंता स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड कार्यालय में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर मेरी अंजना टप्पू के पति स्वर्गीय प्रवीण पप्पू पूर्व कार्यपालन अभियंता अति उच्च दाब संभाग भी थायराइड के मरीज थे उन्हें वर्ष 2017 में इसी डिस्पेंसरी से थारे केयर लैब के नाम पर जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी जिसके आधार पर उनका इलाज किया गया था, दवाइयों के सेवन के बावजूद उनके पति की मृत्यु हो गई जिसके अंदर की वेबसाइट पर जाकर लैब रिपोर्ट की जांच की रिपोर्ट का मामला जांच रिपोर्ट दी गई थी वह पूरी तरह से फर्जी थी रिपोर्ट को चेक किया गया दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट रही थी यूनिक आईडी की रिपोर्ट में दिए गए शहर में नहीं है,, आरोपी प्रवीण दयाल मसीह पिता स्वर्ग प्रेमदयाल मसीह को41 वर्ष को फर्जी लैब रिपोर्ट प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया गया,,