पी बेनेट 7389105897
बालक हाई स्कूल खेल मैदान तालाब में तब्दील, गाड़ी धोने का आ रहा है काम
तख़तपुर- तख़तपुर नगर के जनक लाल,मोती लाल बालक हायर सेकंडरी स्कूल अब पुरानी तस्वीर की तरह धूल खा रही है जिस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर आज बड़े,बड़े पद मैं है यहाँ तक कि आज अनेक लोग नेता बनकर नेतृत्व कर रहे है पर विद्यालय के खेल मैदान की ओर किसी का ध्यान नही गया,सभी आंख मूंदे हुए है।
खेल मैदान में पानी लबालब, विद्यार्थी खेल मैदान से वंचित
दो दिन बाद पन्द्रह अगस्त स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम किया जाना है ,पर अभी तक स्कूल प्रबंधन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान खेल मैदान पर नहीं जाता ,किस कारण से मैदान में पानी भर रहा है इस पर यदि ध्यान देकर समस्या का समाधान किए होते तो आज खेल मैदान तालाब की तरह दिखाई नही पड़ती, पानी इतना भरा हुआ जिसमें डुबकी लगाकर बच्चे तैरते रहते है तो वही लोग गाड़ी भी धो रहे है।