अतिवृष्टि के कारण हुई थी मौत जिला प्रशासन ने दिया मृतक के परिजन को 4 लाख का चेक

पी बेनेट 7389105897

अतिवृष्टि के कारण हुई थी  मौत जिला प्रशासन ने दिया मृतक के  परिजन को 4 लाख का चेक

मुंगेली–    मुंगेली जिले के अनेक गांव पानी   के   कहर से बच नही पाया है, बाढ़ में जन धन की हानि   लोगों  ने उठाई है, जिला प्रशासन ने  हरेक  क्षेत्र का सघन दौरा कर  स्थिति की जायजा ले रहे है, ग्राम दाऊकापा में अतिवृष्टि के कारण ललिता बाई की मृत्यु हो गई थी,   जिसे से संज्ञान में लेकर कलेक्टर राहुल देव निर्देशानुसार,एसडीएम अमित कुमार के मार्गदर्शन में मृतक के परिजन को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक  घर मे जाकर   दिया गया,।  अतिरिक्त तहसीलदार लीला धर ध्रुव  ने चेक प्रदान किया इस दौरान सरपंच शम्भू  दयाल  के  साथ ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट आगामी निर्वाचन हेतु नाम निर्देशन के संबंध में प्रशिक्षण …