पी बेनेट 7389105897
मुंगेली कलेक्टर ने किया पांच राइस मिलर को कारण बताओ नोटिस जारी
मुंगेली– मुंगेली जिले के पांच राइस मिलरों को कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार खाद्य शाखा मुंगेली ने कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है,खरीफ विपणन वर्ष 2021-2022 उक्त मिलरों के द्वारा उपार्जित धान के निराकरण करने हेतु समितियों में तथा विपणन संघ के संग्रहण केंद्रों में उपलब्ध धान का कस्टम मिल्ड हेतु धान उठाव के लिए डिलीवरी ऑर्डर जारी किया गया उनके द्वारा दिनांक 22/08/2022 की स्थिति में जारी डीईओ के विरुद्ध धान, उठाव चावल, जमा करना शेष ऑनलाइन प्रदर्शित हो रहा है,खाद्य अधिकारी डीके बग्गा ने बताया कि दीपक राइस मिल मुंगेली तथा गणपति राइस मिल सरगांव ने एफसीआई चावल जमा नही किया है, उसी तरह राज राइस मिल मुंगेली, सिद्धि राइस मिल बरेला,दुर्गा राइस मिल बरेला ने बकाया कस्टम चावल जमा नही किया हैं यदि 3 दिवस के अंदर बचत चावल बिना कारण बताए जमा नही करता है तो उनके विरुद्ध छग कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन 2016 आदेश के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किया जावेगी तथा डीके बग्गा ने कहा कि यदि जारी नोटिस का उलंघन करते है तो ब्लैक लिस्ट जारी कर आगामी कस्टम मिलिंग से वंचित रखा जायेगा ।