सरस्वती शिशु मंदिर बरेला में शिक्षक दिवस पर हुई विविध कार्यक्रम

पी बेनेट 7389105897

सरस्वती  शिशु मंदिर बरेला में शिक्षक दिवस पर हुई विविध कार्यक्रम

मुंगेली–  शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर बरेला में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया , कार्यक्रम में ग्राम शिक्षण समिति बरेला के अध्यक्ष   राकेश सिह बैस , सदस्य  रामकुमार पटेल  संस्था के  प्रधानाचार्य  विनोद पटेल  , ने सरस्वती , भारतमाता , प्रणव क्षर ओम , के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात भारत के द्वितीय राष्ट्रपति राधाकृष्णन जी की पूजा किया गया अध्यक्ष द्वारा गुरु बिन ज्ञान कहा पर अपने विचार व्यक्त किये , गुरु के बातों को आत्मसात कर सदैव शिक्षक का सम्मान करे । विभिन्न विद्यालय मे गत मास कार्यक्रम किया गया था जिसमें कक्षा सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम कक्षा अष्टम , द्वितीय सप्तम , तृतीय षष्ठ ,भोजली प्रतियोगिता एवं गेड़ी दौड़ के प्रतिभागी को पुरस्कार वितरण किया गया , ग्राम शिक्षण समिति द्वारा शिक्षको को एक- एक गमछा , पेन मिष्ठान देकर सम्मानित – किया गया , इस अवसर पर   संस्था के  अध्यक्ष राकेश सिंह बैस  ने बच्चों को संबोधित करते  हुए कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी की भांति होती हैं, गुरू जिस स्वरूप में आकर देना  चाहे दे सकता  हैं गुरु मनुष्य को उनके हरेक जीवन के उन बातों से बोध   कराता हैं जिनसे बच्चें बड़े होकर अच्छे नागरिक  के रूप में जीवन ब्यतीत करते हुवे उनके मेहनत के अनुसार बुलंदी को छू  लेता है आज  शिक्षक  दिवस के इस  पर्व पर  हरेक गुरु को हृदय से धन्यवाद व बधाई   ज्ञापित करता हु ,इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाएँ एवं  छात्रों की विशेष उपस्थित रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों का सम्मान

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट रविवारीय आराधना के दौरान हुआ मेघावी छात्रों  एवं वरिष्ठों …