छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
*पुलिस अधीक्षक , बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल* द्वारा यातायात पुलिस को प्रतिदिन यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चलाने के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने निर्देश दिए गए हैं जिसके अनुसार *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित बघेल* ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बिलासपुर रायपुर मार्ग में मोतीलाल पेट्रोल पंप सहित बिलासपुर शहर के प्रमुख चौक, चौराहों, बस स्टैंड लिंक रोड, मंगला चौक क्षेत्र में एवं सरकंडा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर पुलिस टीम के निरीक्षक श्री अरविंद किशोर एवं हमरा स्टाफ की टीम के द्वारा तेज रफ्तार चलने वाले कार एवं ऑटो सहित अन्य वाहन से दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, इन पर *ऑटोमेटिक स्पीड रडार गन विथ प्रिंटर* के माध्यम से 35 प्रकरण बनाए गए।
यातायात पुलिस द्वारा आज कुल 55 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई एवं नेहरू चौक एवं शहर के अन्य चौकों पर बेतरतीब खड़ी ऑटो रिक्शा व जिन ऑटो में फुटनेश ,परमिट,बीमा का ना होना भर से अधिक सवारी बैठ कर वाहन चलाने पाय जाने पर वाले ऑटो पर यातायात पुलिस की कार्यवाही किया गया।
अन्य विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मोटरसाइकिल पर तीन सवारी वाहन चलाते पाए जाने पर , नो पार्किंग में वाहन खड़ी पाई जाने पर इन वाहनों के विरुद्ध नो पार्किंग की कार्यवाही , मालवाहक ऑटो पर क्षमता से अधिक बाहर लोडिंग करते वाहन चलाते पाए जाने पर कार्यवाही की गईयातायात पुलिस के पंचों थानों द्वारा आज ऑटो रिक्शा के विरुद्ध अभियान चलाकर उन पर कार्यवाही के साथ उन्हें चौक चौराहों पर व्यवस्थित कराया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री रोहित कुमार बघेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल* द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था में यथोचित सुधार किए जाने समय-समय पर विशेष अभियान के तहत मोटर व्हीकल एक्ट के निहित प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के निर्देश विगत दिनों दिए गए हैं जिनके अनुसार आज सवारी ऑटो रिक्शा पर मोटर व्हीकल एक्ट अंतर्गत विभिन्न धाराओं पर कार्यवाही की गई है ऑटो रिक्शा के विरुद्ध नेहरू चौक ,लिंक रोड मंदिर चौक, मंगला चौक महामाया चौक,पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में आम रास्तों पर बेतरत वाहनों को व्यवस्थित करने के साथ कार्यवाही भी किया गया ।यातायात जवानों द्वारा भी शहर के प्रमुख चौक चौराहों में उल्लंघन कर्ताओं के 167 मोबाइल फोटो खींचकर यातायात मुख्यालय को उपलब्ध कराया गया । जिसमें रेड सिग्नल जंपिंग से वाहन चलाना एवं स्टॉप लाइन क्रॉस करने वाले वाहन चालकों के शामिल हैं ,उन वाहनों से रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर नोटिस तैयार कर उनको भेजा जाएगा साथ ही ऐसा वाहन चालक जिनको फूटे नोटिस जारी हुए हैं 10 दिवस से अधिक समय हो चुका है जिनके द्वारा प्रकरण निराकरण नहीं कराया गया है उनके प्रकरण यातायात मुख्यालय द्वारा तैयार कर लिए गए हैं जिन्हें माननीय न्यायालय पेश हेतु कार्यवाही की जावेगी जी ने भी प्राप्त हुआ है अतिशीघ्र मुख्यालय में उपस्थित होकर।यातायात थाने की कार्यवाही में अति0 पुलिस अधीक्षक यातायात की टीम के साथ निरीक्षण श्री किशोर खलखो लिंकरोड, यातायात, श्री जी0आर0 बघेल सरकण्डा यातायात,रहे कार्यवाही के साथ मुख मार्गो में पट्रोलिग व अलाउंसमेन्ट के माध्यम से व्यवस्था सतत पेट्रोलिंग किया गया जिनके साथ बाइक लिफ्टर क्रेन व फोरविकल क्रेन की पेट्रोलिंग पार्टी रही।