पी बेनेट 7389105897
हिन्दू समाज ने दी शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी को श्रद्धांजलि
तखतपुर -हिंदू समाज के द्वारा जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज जी का श्रद्धांजलि सभा कर श्रद्धांजलि दिए सर्वप्रथम जगतगुरु के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर तिलक लगाकर ज्योति जला कर समाज के बुजुर्गों ने श्रद्धांजलि दिए
द्वारका पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार को मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। 99 साल के स्वरूपानंद सरस्वती को‘क्रांतिकारी साधु’ के रूप में भी जाना जाता था। उनके निधन पर तमाम हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।श्रीराम कथा संचालक रोहन सिंह ठाकुर ने स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के निधन पर शोक जताया है। , ‘हमारे सनातन, वैदिक, सास्वतीय परंपरा के जगद्गुरु भगवान शंकराचार्य की दिव्य परंपरा के एक महापुरुष, हमारे द्वारका के शारदापीठाधीश्वर भगवान स्वरूपानंद जी निर्वाण पथ को प्राप्त कर गए हैं। समग्र सनातन धर्म, वैदिक परंपरा, हम सबके लिए बहुत बड़ी क्षति है। विशेषकर कि मेरी व्यक्तिगत के प्रति आपका आदर और वात्सल्य बहता रहा। जब जब दर्शन करने गया, बहुत स्नेह से आशीर्वाद देते रहे। ऐसे हमारी संस्कृति की महान ज्योति ब्रह्मलीन हुई है। हम और क्या कहें लेकिन इस निर्वाण को मानसिक रूप में मेरा दंडवत प्रणाम, मेरी अंत:करण की पूरी श्रद्धांजलि मैं समर्पित करता हूं। और कुछ ना कहकर नतमस्तक होकर पुन: एक बार फिर से श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़ ने कहा कि शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती विश्व के सबसे बड़े धर्म प्रवर्तकों में एक थे। उन्होंने जीवन पर्यन्त सनातन धर्म की रक्षा और उसके विस्तार का प्रयास किया। उन्होंने अपने ओजस्वी वाणी के माध्यम से सनातन धर्म का संदेश जन जन तक घर-घर तक पहुंचाया।पूर्व विधायक राजू सिंह क्षत्रिय ने कहा है, “द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। सनातन संस्कृति व धर्म के प्रचार-प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे। उनके अनुयायियों के प्रति मेरी संवेदनाएं। ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करे। ॐ शांतिश्द्धांजलि सभा में वरिष्ठ जीवन लाल पांडे जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल सिंह ठाकुर मनीष सोनी कृष्ण कुमार साहू इस अवसर पर हिंदू समाज के सभी समाज प्रमुख सभी संघ प्रमुख हिंदू संगठन के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में बुजुर्ग युवा उपस्थित रहे सभी ने सर्वप्रथम परम पूज्य स्वरूपानंद महाराज को श्रद्धांजलि देकर भगवान से प्रार्थना की कि पुणे सनातन संस्कृति को जीवित रखने के लिए उनका” जन्म हो इस अवसर पर उपस्थित रहे
राजू सिंह क्षत्री जीवन लाल पांडे जगजीत सिंह मक्कड़ मनीष सोनी रोहन सिंह ठाकुर जितेंद्र पांडे राजू पाठक उपेंद्र खुराना कृष्ण कुमार साहू योगेंद्र मिश्रा जुगल किशोर पांडे लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता मनजीत सिंह आशुतोष द्विवेदी अनुरुद्ध द्विवेदी जनक ताम्रकार विवेक पांडे मनोज बाजपाई विमल बाजपाई अनिल तिवारी रवि शंकर पांडे विजय पांडे राजकुमार कश्यप प्रमोद शर्मा अनिल सिंह दिनेश ठाकुर विश्वनाथ यादव किशन सचदेव विक्रम सिंह शैलेंद्र प्रधान दिलीप तोलानी टेकचंद कारडा कोमल सिंह ठाकुर राजेश गुप्ता नोहर सिंह नरेंद्र रात्रे अमर चंद शर्मा भागेशवर सिह यशवंत साहू अशोक कश्यप, राजेंद्र पाठक गली राम प्रजापति उपेंद्र खुराना नारायण तंबोली प्रदीप पांडे श्रीकांत मिश्रा जितेंद ठाकुर संजय निर्मलकर विक्रम ठाकुर तिलक देवांगन विशाल विश्वकर्मा संदीप ठाकुर राजू अग्रवाल प्रमोद अग्रवाल गजेंद्र गुप्ता अभिषेक पांडे जीतू ठाकुर सुरेंद्र कुमार यादव आदर्श सोनी गोविंदा ठाकुर सूरज ठाकुर प्रवीण मिश्रा मनीष सोनी बड़ी संख्या में युवा बुजुर्ग उपस्थित रहे