छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर थाना के एसआई हेमसागर पटेल का ट्रांसफर बिलासपुर होने के बाद, टीआई पारस पटेल ने विदाई, सम्मान समारोह का किया आयोजन,
इस मौके पर नगर के ब्यापारी,पत्रकार,व पुलिस परिवार के उपस्थिति रहे ,, एसआई हेमसागर के कार्यकाल पर रौशनी डालते हुवे महा ब्यापारी संघ अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि श्री पटेल जी का कार्य सदैव सराहनीय रहा जो हमेसा नगर के हरेक कार्य मे अपनी उपस्थिति देते हुवे प्रेम व ताल मेल के साथ अपनी सेवाए दी है जो केबीके तारीफ है,, तथा उन्होंने कहा कि आज विदाई समारोह न कहकर हम सम्मान समारोह कहा सकते है,, क्योंकि विदाई सब्द मात्र से विछोह के पीड़ा याद दिलाती है,, श्री पटेल सदैव हमारे दिल मे रहेगा जिसे हम कभी विदा नही कर सकते,,
टी आई पारस पटेल ने कहा कि मुझे आए लगभग एक माह हुआ है इतने दिन में एसआई हेमसागर पटेल से लगाव बन चुका है,, इस तरह से अचानक तबादला होना एक चौका देने वाली बात है पर हमारे सीनियर का आदेश पालन करते हुवे अवश्य अपने फर्ज निर्वहन हेतु जाएंगे यदि और साथ मिल गया होता तो नगर के साथ थाना को जरूर करके लाभ मिलता
इस मौके पर एसआई हेमसागर पटेल एमोशनल से भरी आह भरते हुवे उपस्थित समस्त ब्यापारी,पत्रकार व थाना परिवार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे कहा कि,, नगर के समस्त जन के साथ सदैव ताल मेल रहा मुझे हमेशा सहयोग मिला जो मैं यहाँ के इस प्यार को सदैव स्मरण रखूंगा और यही आशा रखता हूं चाहे मैं कही भी रहु ,,पर प्यार हमेश बना रहे ,, इस मौके पर थानां परिवार से भी अपनी अपनी विचार ब्यक्त किया गया,, अंत मे थानां परिवार,ब्यापारियों के द्वारा गिफ्ट हैम्पर से एसआई हेमसागर पटेल को संम्मानित किय गया,