राजेश सोनी,, बिलासपुर ब्यूरो,,
जनता कर्फ्यू का तखतपुर शहर में दिखा असर,चौक-चौराहे में पसरा सन्नाटा,वाहनों के पहिये थमे…..
तखतपुर(बिलासपुर)…जनता कर्फ्यू से होगा असर..कोरोना वायरस को करना है बेअसर,का संकल्प लेकर तखतपुर की जनता आज सुबह से ही कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हेतु दृणसंकल्पित नजर आ रही है।लोगो में स्वस्फूर्त जनता कर्फ्यू का व्यापक समर्थन मिल रहा है।सुबह से ही आवश्यक सेवाओ को छोड़कर व्यापारियो ने अपनी दुकाने बंद रखी है।वही चौक चौराहो पर एक्का दुक्का लोग ही नजर आ रहे है।नगर के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके पुराना बस स्टैंड ,सब्जी बाजार,मंडी चौक होलिका चौक में सन्नाटा पसरा हुवा है।चाय की दुकाने होटल गुमटी ठेले सब बंद हो गए है। सड़के और चौक चौराहे सुनी है।सड़को पर पुलिस व आवश्यक सेवाओ में जुटे लोग ही नजर आ रहे है।
कोरोना वायरस से लड़ने के लिए शहरवासी पूरा सहयोग दे रहे है।वही पुलिस प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है।सार्वजानिक स्थानों को सेनिटाईज किया जा रहा है।
कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर हर कोई गंभीर है।चीन में फैले इस महामारी कोविड-19 के मरीजो की संख्या भारत में लगातार बढ़ रही है।इसके वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से देश के अन्य शहरो की तरह आज तखतपुर में भी “जनता कर्फ्यू” जारी है।और आज रविवार को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक लगातार जारी रहेगा।कोरोना से बचाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा “जनता कर्फ्यू” की अपील करने के बाद,जनता ने अभूतपूर्व समर्थन एवं सहयोग किया है।
जनता कर्फ्यू के तहत देश में सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक लोग घरो में रहेंगे।अफवाह से बचेंगे और अन्य लोगो को जागरूक करेंगे।ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।इस दिन सार्वजनिक परिवहन सेवाएं भी निलंबित रहेगी।आवश्यक वस्तुओ से जुडी दुकानों के आलावा अन्य सभी बाजार और दुकाने बंद रहेगी।शहर के प्रतिनिधियों द्वारा जनता से आग्रह किया गया की जनता कर्फ्यू में घरो से न निकले।कोरोना वायरस के संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने हेतु सामाजिक मेलजोल से दुरी बनाये।सफाई का ध्यान रखे।सजग रहे,अफवाहों से बचे,और जनता कर्फ्यू को सफल बनाने में सहयोग करे।