विलासपुर में लॉकडाऊन शक्ति पर,, स्वयं आईजी,एसपी डंडा लहराते उतरे सड़क पर,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

कोरोना महामारी के कम्युनिटी संक्रमण को रोकने के लिए बिलासपुर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद और प्रतिबद्ध है। पूरे जिले में धारा 144 लागू है जिसे क्रियान्वित करने के लिए आज पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण आईजी,एसपी एवं अन्य अधिकारी स्वयं हाथो में लाठी लहराकर सड़क पर उतरे व सख़्ती ,कड़ाई से प्रतिबंधों को लागू करने में अपनी भूमिका निभाई।इससे न सिर्फ जवानो का कर्तव्य के प्रति मनोबल बढ़ा अपितु असामाजिक तत्वों को भी इस महामारी की गंभीरता का एहसास कराया गया।
ज्ञात हो कि राज्य शासन के आदेशानुसार
किसी भी प्रकार के अनावश्यक अंतर जिला भ्रमण पर प्रतिबंध है। आम जनता की सुविधा सहयोग के लिए हर थानों में फॉर्म्स उपलब्ध कराए गए है जिसके माध्यम से अतिआवश्यक स्तिथि में मूव करने हेतु वैध दस्तावेज उपलब्ध कराए जा सकें जहा एक ओर पुलिस प्रशासन सख्ती से
प्रतिबंधात्मक प्रावधानों और आदेशों का
अनुपालन कर रही है वही जिले के गरीब
मज़दूर और कमजोर तबके के लोगो को
खाना और मास्क बाटने का काम भी हमारे जवान पूरी तत्परता से करते दिखे।
आज दिनांक तक धारा 188 IPC , कोलाहल अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओ
में कुल 19 FIR दर्ज किए गए हैं। प्रशासन के निर्देशों का उल्लंघन करने पर या मेडिकल/प्रशासन को सहयोग न देने पर भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 188 तथा महामारी अधिनियम 1897
के अंतर्गत आपराधिक मामला कायम कर सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी प्रशासन के द्वारा फ्लैग मार्च, मीडिया , सोशल मीडिया , अनाउंसमेंट ,पाम्पलेट, पोस्टर के माध्यम से व लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के माध्यम से आम जनता को दी जा रही है।
इसके बावजूद भी कुछ लोगो के द्वारा उक्त निर्देशो का उल्लंघन किया गया जिस पर बिलासपुर पुलिस ने कुल लोगो के खिलाफ जिले में कुल 19आपराधिक मामले आज दिनांक 23/02/20 को थाना तखतपुर, रतनपुर, तारबाहर सिविल लाइन , कोतवाली और सरकंडा ,सिरगिट्टी और कोनी में क़ायम किए गये।
थाना तखतपुर में समझाइश देने के बावजूद इलेक्ट्रोनिक दुकान खुले रहने पर जब पुलिस और प्रशासन के अधिकारीयों द्वारा समझाइस दिये जाने पर उनसे ही उलझने पर आरोपी कन्हैया संतानी एवं दो अन्य के विरुद्धअपराध क्रमांक 82/20 धारा 186,188 IPC की कार्यवाही की गई।
वही थाना सिटी कोतवाली द्वारा गुरुनानक हार्डवेयर के मालिक पर भी लोक सेवक के विधिपूर्ण आदेश की अवहेलना पर अपराध क्रमांक 110/20 धारा 188 IPC के तहत कार्यवाही की गई।
ज्ञात हो कि प्रशासन का स्पष्ट आदेश है कि 31 मार्च 2020 तक कोई भी जुलूस, जलसा, सामाजिक जमाव आदि पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। थाना रतनपुर में उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए आरोपी रोशन भारद्वाज के द्वारा अपने घर मे 200 लोगो को इकट्ठा करके जन्मदिन की पार्टी आयोजित की गई थी। जिसमे थाना रतनपुर में आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 219/20 धारा188 ,269 IPC और कोलाहल अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया।
वही थाना सिविल लाइन में एक अज्ञात आरोपी के द्वारा अपने मोबाइल के माध्यम से कोरोना वायरस के पॉजिटिव संक्रमण के संबंध में फेक न्यूज़ वायरल किया जा रहा था। सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक
224/20धारा 188 IPC, धारा 3 महामारी अधिनियम 1897 के तहत अपराध दर्ज कर कार्यवाही की गई।
थाना तारबाहर में भी शासन के आदेशों का उल्लंघन करते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित कपड़ा दुकान के संचालकों के विरुद्ध भी अपराध क्रमांक 93/20, 94/20, 95/20, 96/20 97/20धारा 188 IPC की कार्यवाही कुल 5 आरोपियों के खिलाफ की गई।
वही थाना सरकंडा में अशोक नगर स्थित वर्षा ट्रेडर्स के संचालक राजेन्द्र श्रीवास के खिलाफ शासन के आदेश का उल्लंघन करते हुए बारबार हिदायत देने के बावजूद अपनी दुकान खोले रखने के कारण अपराध क्रमांक 303/20 धारा 188 IPC का अपराध दर्ज किया गया।थाना सरकंडा में दिनांक 24/03/20 को धारा 188 IPC के कुल 5 मामले अपराध क्रमांक 310/20, 311/20, 313/20, 314/20 और 316/20 दर्ज किए गए। इन सभी मामलों में दुकानदारों द्वारा शासन के वैध आदेशो का उल्लंघन किया जा रहा था।
इसी तारतम्य में थाना सिरगिट्टी मे धारा 188 IPC अपराध क्रमांक 126/20 आरोपी प्रतिभा सिंह एवं 1 अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया।
थाना कोई में दिनांक 24/03/20 को अपराध क्रमांक 64/20 और 65/20 धारा 188 IPC के तहत दर्ज किए गए । जिसमे आरोपी दुकानदारों द्वारा शासन के वैध आदेशो का उल्लंघन किया जा रहा था।
बिलासपुर पुलिस की जनता से बार बार अपील करने के पश्चात भी आदेशो को अवहेलना करने वालो पर आगे भी सख्ती बरती जाएगी और संबंधित प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। लोगो को घर पर रहने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए सोशल मीडिया कैंपेन #Selfie wid Quarantine की शुरुवात की गई है जिसका फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर पर जोर शोर से लोगो के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है। इस अभियान के तहत लोगो को अपने परिवार के साथ बिताए गए सकारात्मक पलों को फ़ोटो लेकर बिलासपुर पुलिस के ऑफिसियल सोशल मीडिया एकाउंट पर टैग करना है। जिसमे सबसे उम्दा फ़ोटो और कहानियों को बिलासपुर पुलिस द्वारा चिन्हित किया जाएगा तथा पुरुस्कृत किया जाएगा। पुलिस प्रशासन लोगो की सुरक्षा के साथ साथ अपने जवानों और अधिकारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है । इस तारतम्य में **जिले के कप्तान श्री प्रशांत अग्रवाल ने सभी पुलिस के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए स्वयं की सुरक्षा और साफ सफाई के लिए दिशा निर्देश भी जारी किये है**इन सभी सख्त और कड़ी कार्यवाहियों का उद्देश्य कोरोना महामारी के संक्रमण को पूरी तरह रोकना है और इन जंग में हर संभव और सार्थक प्रयास करना है।अतः बिलासपुर पुलिस की आम जनता से अपील है कि शासन प्रशासन और पुलिस के हर आदेश और दिशानिर्देश का कड़ाई से पालन करें ताकि आप और पूरा समाज इस महामारी से अपना बचाव कर सके।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …