जरहागांव मित्र मिलन ढाबा के पास तीन वाहन में हुआ जबरजस्त टक्कर,बाइक चालक को घायल अवस्था मे पहुंचाया गया जिला अस्पताल मुंगेली

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

जरहागांव मित्र मिलन ढाबा के समीप तीन वाहन में हुआ जबरदस्त भिड़ंत
बाइक चालक को गंभीर अवस्था में पहुंचाया गया जिला अस्पताल मुंगेली
पुलिस से प्राप्त मिली जानकारी के अनुसार छोटा हाथी पिकअप वाहन क्रमांक Cg09jf6207 जरहागांव की ओर से बिलासपुर की ओर जा रहा था, चालाक शराब में मदमस्त होकर गाड़ी चलाते हुए जा रहा था जैसे ही मित्र मिलन ढाबा के पास पहुंचे ही थे बिलासपुर के ओर से आ रहे बोलेरो क्रमांक को सीधा टक्कर मारा जिसे बोलेरो को क्षति पहुंचा , अच्छा हुआ बोलोरे के अंदर बैठे साथ लोगों को किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई ,बोलेरो को ठोकते हुए आगे बढ़ा बिलासपुर दिशा से बाइक चालक आ रहे थे, उसे अपने चपेट में ले लिया टक्कर मार कर बोलेरो पलट गया, टक्कर जबरदस्त होने के कारण बाइक Cg09j8982 क्षतिग्रस्त हो गई ,छतौना निवासी बाइक चालक दिलीप यादव पिता सत्तू यादव उम्र 30 वर्ष के पैर में गंभीर चोटें आई घटना की सूचना पाकर जरहगांव थाना प्रभारी के एन आदित्य टीम के साथ घटनास्थल पहुंचकर घायल बाइक चालक को शीघ्र ही जिला अस्पताल मुंगेली भिजवाया ,बोलेरो चालक गौरीशंकर निवासी
ग्राम रहौद से सेतगंगा शादी के सिलसिले में लड़का के घर देखने जा रहे थे पर उनका खुशी में खलल पड़ गया, छोटा हाथी चालक बोलेरो और बाइक को टक्कर मारकर घटनास्थल से फरार हो गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …