Breaking News

सेमरचुवा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का भब्य शुभारंभ प्रथम दिवस जरहागांव वर्सेस भटगांव के बीच हुई मुकाबला

ब्यूरो रिपोर्ट 

 सेमरचुवा में  दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता  का भब्य    शुभारंभ

प्रथम दिवस जरहागांव वर्सेस भटगांव के बीच हुई मुकाबला

मुंगेली–  सेमरचुवा में दो दिवसीय जिला स्तरीय पुरूष कबड्ड़ी  प्रतियोगिता  का आयोजन किया गया जिनका शुभारंभ  सरपंच प्रतिनधि टेकलाल पटेल एव  गांव के प्रबुद्ध जनों के द्वारा रिबन काटकर  किया गया  प्रथम मैच  जरहागांव वर्सेस भटगांव टीम के बीच मुकाबला हुआ कबड्डी  खेल का लुप्त उठाने गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे । सरपंच प्रतिनधि  प्रतिभगियो को प्रथम  विजेता टीम को 10,001एक शील्ड द्वितिय विजेता टीम को 7,001एवं  सिल्ड व तृतिय स्थान पाने वाले को 5,001एव सिल्ड चतुर्थ स्थान पाने वाले को 3001 नगद इनाम के साथ सील्ड से  सील्ड,कप,मैडल  से सम्मान करने का एलान किया  उक्त खेल को सफल बनाने में,उपसरपंच कमल जायसवाल ,अरविंद पटेल विजय सिंहध्रव, रघुवीर जगत, मासूम नेताम, योगेश, सुरज निमर्रकर , बिन्दु, हीरा सिंह,  दुर्गेश, आकाश, विशाल, पृथ्वी, सागर, भोलू, बृृजेश, राजेश्वर, सतीश, सुभाष यादव , मोहित जायसवाल प्रदीप यादव, किशन, हरीश, अन्नू,उमेश, सुष्यंत्, अर्जुन,

विशेष सहयोग राशि प्रदानकर्ता –

धरमपाल उइके (शिक्षक), मदन कर्माकर (शिक्षक), शिवकुमार ध्रुव(शिक्षक), प्रवीण राय (शिक्षक), हरनारायण मंडावी (शिक्षक), लव जायसवाल (शिक्षक), जनक मार्को (शिक्षक), मदन कश्यप (शिक्षक), बसंत डड्सेना (शिक्षक), किरण पात्रे (सचिव) संतोष मानिकपुरी, अश्वनी जायसवाल, बिसाहू मंडावी, रामगोपाल दीक्षित, परमानंद, मलेश ध्रुव, सोहन, लाला सिंह सोरी। CAF., देवा नेताम, रमाकांत, भंग्गी श्रीवास, रामायण श्रीवास, नरेन्द्र पटेल, हरीराम पटेल, तीतरा यादव, राहुल मंडावी, कमल जायसवाल, ओम प्रकाश ध्रुव, चित्रकांत जायसवाल

संरक्षक राजीव युवा मितान क्लब सेमरचुवा

पंचगण– किशून पटेल, मिलाराम ध्रुव, दरबार पटेल, लाल सिंह मंडावी, सत्यानारायण, सुमित ध्रुव, नरेन्द्र शर्मा, गोविन्द जायसवाल, हेमंत जायसवाल, धनुष जायसवाल, गौरीशंकर, अनिल कर्माकर, लालजी पटेल

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव सम्पन्न होने पर जताया आभार

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट कलेक्टर ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से लोकसभा चुनाव …