कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक वाहन, संचार, वेबकास्टिंग के संबंध में तैयारियां पुख्ता करने दिए निर्देश

ब्यूरो रिपोर्ट

कलेक्टर ने सेक्टर अधिकारियों की ली बैठक

वाहन, संचार, वेबकास्टिंग के संबंध में तैयारियां पुख्ता करने दिए निर्देश

मुंगेली/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  राहुल देव ने पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह के साथ जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के लिए तैनात सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों से वाहन व्यवस्था, संचार व्यवस्था, वेबकास्टिंग, कानून व्यवस्था आदि के संबंध में जानकारी ली तथा पुख्ता व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी अपने वाहनों में जीपीएस सिस्टम इंस्टालेशन सुनिश्चित करें।

          कलेक्टर नेे सेक्टर अधिकारियों को वेबकास्टिंग के लिए चिन्हांकित मतदान केन्द्रों में सीसीटीवी कैमरा की स्थिति का अवलोकन करने केे लिए भी निर्देशित किया, ताकि वेबकास्टिंग में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। कलेक्टर श्री देव ने संबंधित सेक्टर अधिकारियों को पुलिस अधिकारियों के साथ बेहतर तालमेल एवं समन्वय के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि सुगम तरीके से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जा सके। कलेक्टर ने वनांचल के मतदान केन्द्रों में भी निर्बाध संचार व्यवस्था, वेबकास्टिंग, स्टेटिक सेट आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं तत्काल पूरा करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कहीं अप्रिय घटना होने की स्थिति में तत्काल सूचना उपलब्ध कराएं। 

बिल्हा विधानसभा के 118 मतदान केंद्रों में भी तैयारियों की ली जानकारी

        कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने बिल्हा विधानसभा अंतर्गत 118 मतदान केंद्रों में सफल निर्वाचन हेतु समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में भी जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सहायक रिटर्निंग अधिकारी से मतदान केंद्रों में सामग्री वितरण एवं वापसी सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी तैयारी समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी फ्लाइंग स्कॉट टीम और सेक्टर पुलिस अधिकारी के संपर्क में जरूर रहे। मतदान के दौरान कहीं कोई समस्या नहीं आना चाहिए। बैठक में अपर कलेक्टर विजेन्द्र सिंह पाटले, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रभाकर पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण तिवारी, लोरमी आरओ श्रीमती पार्वती पटेल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। 

 

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर शिक्षा विभाग का उड़ा रहे है धज्जियां

🔊 Listen to this ‏ब्यूरो रिपोर्ट एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर …