जरहागांव के होनहार दम्पति का हुआ सम्मान.

ब्यूरो रिपोर्ट
जरहागांव के होनहार दम्पति का हुआ सम्मान.
 पत्नी को मिला स्वर्ण पदक और पति को पी.एच.डी. की उपाधि से नवाजा गया
..राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित
मुंगेली-शहीद महेन्द्र कर्मा विश्वविद्यालय, बस्तर, जगदलपुर में आयोजित  चतुर्थ दीक्षांत समारोह में आंचल जायसवाल को एम. ए. (अंग्रेजी) में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर महामहिम राज्यपाल की उपस्थिति में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  द्वारा स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।बता दे कि आंचल जायसवाल के पति, संदीप जायसवाल, जो कि भारतीय कृषि वैज्ञानिक है, ने पिछले माह ही महामहिम राष्ट्रपति  की उपस्थिति में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, नई दिल्ली से पी.एच.डी. की उपाधि प्राप्त की है। ज्ञात हो कि आंचल- संदीप जायसवाल, मुंगेली जिले जरहागांव निवासी  “ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक ” सगराम जायसवाल – और अंबिका जायसवाल के बहु-बेटे हैं।इन दोनों के इस उपलब्धि के लिए न सिर्फ परिवार बल्कि जिले वासी गौरवान्वित महसूस कर रहे है ।
Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर शिक्षा विभाग का उड़ा रहे है धज्जियां

🔊 Listen to this ‏ब्यूरो रिपोर्ट एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर …