बिलासपुर पुलिस कार्यवाई करने के साथ जागरूक करने में आगे,,शहर में गुटखा,पाउच,सिगरेट बेचने वाले दुकान दार पर गिरा गाज,,

छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:- कोरोना वायरस के कहर से आज देश दहसत में  है ,जैसे ही छत्तीसगढ़ राहत  के सांस  ले रहे थे ,,वही  कटघोरा से दिल दहला देने वाली घटना  निकल कर सामने आया,,जिससे फिर से छत्तीसगढ़ में कोहराम मच गया,,है खास कर आस पास के जिलों में सख्त कड़ाई के साथ लॉक डाउन जा पालन कराने हेतु बिलासपुर पुलिस  मशक्कत करते नजर आ रहे है,, बिलासपुर पुलिस नायक एसपी  प्रशांत अग्रवाल ने लॉक डाउन ,धारा 144 का पालन करने शक्त निर्देश दिए है,,यदि इसका उलंघन करते पाए जाने पर कार्रवाई किया जाना आवश्यक है,,बिलासपुर तारबाहर के डोगेश्वर यादव उम्र 30 साल द्वारा निराला नगर रतन लस्सी के पास पुराना बस स्टैंड में गुटखा ,सिगरेट ,पाउच, की दुकान खोलकर लॉक डाउन का उलंघन करते पाये जाने पर धारा 188 के तगत5 कार्यवाई किया गया

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को प्रदान किया वाद्य यंत्र

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट जिला पंचायत सीईओ ने लोक गायिका रेखा देवार को …