ब्यूरो रिपोर्ट
वेद प्रकाश कश्यप बने नवगठित नगर पंचायत जरहागांव के नगर अध्यक्ष
आतिशबाजी के साथ किया गया नगर प्रवेश
मुंगेली..नगर पंचायत जरहागांव, जिला-मुंगेली की परिषद् के कृत्यों के संचालन हेतु आगामी आदेश पर्यन्त तक के लिए समिति का गठन – किया गया ।कुछ माह पूर्व ग्राम पंचायत जरहागांव को नगर पंचायत बनाया गया ,तब से सीएमओ सुरेश कुमार पदस्थ है ।नवगठित नगर पंचायत का नगर अध्यक्ष वेदप्रकाश कश्यप उपाध्यक्ष संतोष साहू सदस्य रमाकांत कश्यप,, कृष्णा जायसवाल, अंजोर दास बंजारे, अनीता कश्यप, विष्णु जायसवाल का नाम शामिल किया गया नगर पंचायत समिति का गठन की सूचना लगते ही नगर में हर्ष का माहौल बना हुआ है इस दौरान नगर अध्यक्ष एवं सदस्यों का आतिशबाजी के साथ स्वागत कर बधाई दी गई इस दौरान मुख्य रूप से उमाशंकर साहू,सरपंच कोसमा,नरेश पटेल मंडल अध्यक्ष
अश्वनी कश्यप,नितेश भारद्वाज, विजय दीवान, श्रीकांत पांडेय, पवन पांडेय, राकेश बेस बबलू,साहू,,किशोर ध्रुव,अनीश पांडेय,मनोज तिवारी, दीनदयाल साहू,सतीश,मसीह,मुकेश जायसवाल,भूपेंद्र साहू, भरत राम, आदि मौजूद रहे।