ब्यूरो रिपोर्ट
मेगा बैठक में पालकों ने शिक्षा के स्तर सुधारने लिया संकल्प
मुंगेली..छत्तीसगढ शासन के निर्देशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करने, उन्हें बच्चे की प्रगति से अवगत कराने एवं बच्चों में भविष्य की सम्भावनाओं का आकलन कर पालकों के साथ समन्वय साधते हुए संयुक्त रूप से परिणाम उन्मुखी प्रयास करने हेतु पालक-शिक्षकों का मेगा बैठक संकुल कोना विकासखंड मुंगेली में किया गया है। यद्यपि प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में पालक शिक्षक बैठक होती रही है, तथापि उपरोक्त लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित कर नई शिक्षा नीति 2020 के मंशानुरूप राज्य के प्रत्येक शासकीय विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक नियमित रूप से कराए जाने का निर्णय राज्य शासन द्वारा लिया गया है। इसी तारतम्य में यह बैठक आयोजित हुई। जिसमे कोसमा, भूसंडी, कोना, पचोटिया, घुंडुकापा के पालक गण और शिक्षक गण उपस्थित रहे। कोना और घुंडुकापा के सरपंच ऋषि दीवानऔर सीताराम मोहले के द्वारा मां सरस्वती की छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर बैठक शूभारंभ किया गया। तत्पश्चात संकुल प्राचार्य एस के वाद्यकार और संकुल समन्वयक खिरेंद्र साहू द्वारा मेगा बैठक के सभी एजेंडे के साथ साथ शिक्षा विभाग के सभी योजनाओं को विस्तार पूर्वक बताया गया। उसके बाद उपस्थित पालकों द्वारा शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने एवम् बच्चो मे शैक्षिक सुधार करने के लिए संकल्प लिया गया। संकुल स्तरीय शिक्षक पालक बैठक में 86पालक गण उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन अजय उपाध्याय ने किया।मेगा बैठक में प्रमुख रूप से शिक्षक मनोज कश्यप,अजय उपाध्याय,राजेश्वरी पात्रे, रजनी कश्यप, गोविंद राम पटेल, शिवकुमार ध्रुव, विजय लहरे, शरद पांडेय, रामकुमार जायसवाल,भुनेश्वर पात्रे, रोहित यादव, हरिचंद यादव, गोकुल साहू, सन्तोष साहू आदि शामिल रहे।