थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए तिफरा में हुआ रक्तदान शिविर 22यूनिट ब्लड किए एकत्र

ब्यूरो रिपोर्ट

थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए तिफरा में हुआ रक्तदान शिविर 22यूनिट ब्लड किए एकत्र

बिलासपुर..मान्यता प्राप्त संस्था सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में थैलेसीमिया, सिकलसेल, दुर्घटना एवं ब्लड कैंसर से पीड़ितों के लिए निशुल्क खून जांच परीक्षण एवं रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन यादव भवन थोक फल सब्जी मंडी तिफरा बिलासपुर में आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के युवा रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी और भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पूजा अर्चना कर किया गया।

आज शिविर में 22यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इसके अलावा बहुत सारे युवक-युवतियों ने खून जांच करा कर अपना ब्लड ग्रुप एवं हिमोग्लोबिन की मात्रा को जाना। समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में अमित यादव सं. महामंत्री कांग्रेस कमेटी बिलासपुर विशिष्ट अतिथि, राकेश यादव महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी,संदीप यादव पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका तिफरा,गौरीशंकर यादव पूर्व जनपद सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति रहा। सभी मतदाताओं को अतिथियों के कर कमलों से समिति द्वारा मोमेंटो एवं रक्तदान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समिति के अध्यक्ष घनश्याम श्रीवास, उपाध्यक्ष आकाश यादव,कोषाध्यक्ष संदीप यादव सचिव मनोज कश्यप ने संयुक्त रूप से बताया कि रक्तदाता को सम्मानित करते हुए हम गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। ऐसे ही रक्तदान हर तीन महीने में करते रहे,समाज सेवा करते रहे।आपके द्वारा किया गया रक्तदान को जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दिया जाएगा। अतिथि के आसंदी से राकेश यादव ने रक्तदाता की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान हैं इससे बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं है। मुख्य अतिथि के रूप अमित यादव ने ऐसे कार्यक्रम करने के लिए सर्व मानव जागृत युवा सेवा समिति की भूरि-भूरि प्रशंसा की। समिति में जुड़कर जनसेवा कार्य करने के लिए युवाओ को कहा। आज के रक्तवीर अंकिता यादव जो पहली बार रक्तदान की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी संचालक गण संदीप यादव, मनोज कश्यप, रमेश साहू, घनश्याम श्रीवास,आकाश यादव, दुष्यंत साहू शिवदास मानिकपुरी, देव यादव मौजूद रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet bisexual women source in your area and begin connecting

🔊 Listen to this Meet bisexual women source in your area and begin connecting Finding …