मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत मुंगेली द्वारा सदभावना आक्रोश रैली केण्डल मार्च कर श्रद्धासुमन  आयोजन

ब्यूरो रिपोर्ट

मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत मुंगेली द्वारा सदभावना आक्रोश रैली केण्डल मार्च कर श्रद्धासुमन  आयोजन

मुंगेली..कोलकाता आर जी मेडिकल कालेज के ट्रेनी डॉक्टर मोमिता देवनाथ रेफ एंव मर्डर केस का मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत ने सदभावना आक्रोश रैली केण्डल मार्च तथा श्रद्धांजली प्रार्थना सभा कर श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
कोलकाता डॉ मौमिता देवनाथ रेफ एवं मर्डर केस का मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत मुंगेली द्वारा सदभावना आक्रोश रैली केण्डल मार्च कर श्रद्धासुमन अर्पित किए तथा आरोपियो को मौत की सजा देकर पीड़ित पक्ष को न्याय एंव मृतक को इंसाफ देने की मांग किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से मानवाधिकार सहायता संस्थान भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी कुंजबिहारी जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं कर्मचारी अधिकारी अपाक्स के उपप्रांताध्यक्ष कुमार राज कश्यप मुंगेली खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा ज्वाला प्रसाद कौशिक जिला अध्यक्ष दीपक पात्रे अभ्युदय प्रभात जुलिय ब्लाक अध्यक्ष पथरिया .समाजिक कार्यकर्ता मन्नू कश्यप शिक्षक ब्रजेश पाण्डेय स्वास्थ्य विभाग से विजय कुमार श्रीमती सविता शर्मा श्रीमती लालिमा कुमार मीडिया प्रभारी हरीश एवं सभी संगठनो से कर्मचारीयों की उपस्थिति रही । डा मोमिता को श्रद्धा सुमा अर्पित कर केंडल मार्च निकला गयाइस बीच मानवाधिकार सहायता संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश प्रभारी कुंजबिहारी जायसवाल जी ने कहा की आरोपी को अविलम्ब फांसी की सजा हो । प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल ने कहा कि ऐसी घटना दोबारा अगर घटित होने की शंका भी होती है तो उसके लिए हमें आंदोलन करने के लिए तैयार रहना पड़ेगा

कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कुमार राज कश्यप ने उक्त सभा को सम्बोधित करते हुए कहां की देश व राज्य सुरक्षित हो सकता है किन्तु देश में बेटिया व स्वास्थ्य महिला कर्मचारी सुरक्षित नही है अतः इन कर्मचारियो की सम्पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था राज्य व केन्द्र सरकार को करने की आवश्यकता है । खण्ड चिकित्सा अधिकारी डां. ज्वाला प्रसाद कोशिक जी ने कहा कि हमे अपने परिवार को जागरूक करने की आवश्यकता है
उक्त कार्यक्रम में सभी संगठनों से कर्मचारी एवं जिला चिकित्सालय के सभी नर्स स्टाफ एवं समाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर शिक्षा विभाग का उड़ा रहे है धज्जियां

🔊 Listen to this ‏ब्यूरो रिपोर्ट एच एम तुलसीदास शासन के आदेश के अवहेलना कर …